
जयपुर।
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर टी-20 डे-नाइट मुकाबले में आमने-सामने होंगी। मैच शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा। आज खेला जाने वाला मैच कई मायनों में ख़ास बना हुआ है। दरअसल, सवाई मानसिंह स्टेडियम पर आज पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का टी-ट्वेंटी मैच खेला जाएगा। इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का बतौर टीम इंडिया कोच ये पहला मैच रहेगा। वहीं स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा इस मैच के साथ बतौर टीम इंडिया पूर्णकालिक कप्तान 'डेब्यू' भी करेंगे।
मैच से पहले न्यूज़ीलैंड को 'झटका'
भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले से पहले ही न्यूज़ीलैंड खेमे से झटका देने वाली खबर आई है। दरअसल, मेहमान टीम के कप्तान केन विलियमसन अब पूरे टी-ट्वेंटी सीरीज में खेलने नहीं उतरेंगे। ऐसे में अब उनकी जगह टिम साउदी को टीम की कमान सौंपी गई है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी पुष्टि की है कि विलियमसन को टेस्ट सीरीज़ की तैयारी के लिहाज से टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।
आंकड़ों में न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी
अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में अब तक दोनों टीमें कुल 17 बार आमने-सामने हुई हैं, इसमें 9 बार न्यूजीलैंड जीता है जबकि 6 बार भारत की झोली में जीत गिरी है, जबकि 2 मुकाबला टाई रहा है।
दोनों टीमों ने बहाया पसीना
जयपुर पहुँचने के बाद से दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जमकर नेट अभ्यास किया है। मैच पूर्व तैयारियों के लिहाज़ से मंगलवार देर शाम को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।
हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच आमतौर पर हाई स्कोरिंग रहे हैं। आईपीएल के दौरान भी हुए मैचों में भी बड़े स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। ऐसे में इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि हर बार की तरह इस बार भी जयपुर का पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगा। दर्शकों को इस फ़टाफ़ट क्रिकेट फॉर्मेट के पूरे मैच के दरम्यान चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।
ड्यू फैक्टर रहेगा ख़ास
एसएमएस स्टेडियम के मैदान के मैच पर ड्यू फैक्टर हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहता है। दरअसल, जयपुर में इन दिनों सर्दियों का मौसम है और आमतौर पर शाम होते-होते तापमान 18 से 20 डिग्री तक चला जाता है। ऐसे में इस टी-20 मुकाबले में ओस का पड़ना तय है जो मैच का रुख तय कर सकता है। ऐसे में दोनों ही टीमों का टॉस जीतना काफी महत्वपूर्ण रहेगा।
टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना फायदेमंद
राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान रोहित झालानी मानते हैं कि टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना यहां ज़्यादा फायदेमंद रह सकता है। क्यूंकि दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस की वजह से काफी परेशानी आ सकती है।
पिछला मैच हाई स्कोरिंग
करीब 8 साल पहले जयपुर के इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था। यह मैच भी हाई स्कोरिंग रहा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जबकि भारत ने महज 1 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को 43.3 ओवर में हासिल कर लिया था।
इसी मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 141 रन की नाबाद पारी खेली थी, जबकि विराट कोहली ने शानदार 52 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा शिखर धवन ने भी 95 रन इस मैच में बनाए थे।
फैक्ट फ़ाइल -
- जयपुर में खेला जा रहा पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला
- एसएमएस स्टेडियम में अब तक हो चुके 12 वनडे और 1 टेस्ट मैच
- टी-20 में अब तक दोनों टीम 17 बार हुईं आमने सामने, 9 बार न्यूजीलैंड तो 6 बार जीता भारत, 2 मैच रहे टाई
- पिछले 5 टी-ट्वेंटी भिड़ंत में टीम इंडिया ने जीते 4 मैच, 2 मुकाबले सुपर ओवर में जीते
- भारतीय मैदानों पर अब तक 6 टी-20 मुकाबले, 3 मैच कीवी टीम तो 2 भारत ने जीते, 1 मैच रहा टाई
Published on:
17 Nov 2021 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
