14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sarkari Naukari : भारतीय सेना में अधिकारी बनने का मौका, टेक्किनल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Indian Army TGC 139 Recruitment : भारतीय सेना ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून में जुलाई 2024 में शुरू होने वाले 139वें टेक्किनल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी) के लिए आवेदन पत्र स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक साइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 30 रिक्तियां भरी जाएंगी।

2 min read
Google source verification
Indian Army TGC 139 Recruitment

Indian Army TGC 139 Recruitment

Indian Army TGC 139 Recruitment : भारतीय सेना ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून में जुलाई 2024 में शुरू होने वाले 139वें टेक्किनल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी) के लिए आवेदन पत्र स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक साइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 30 रिक्तियां भरी जाएंगी। कुल पदों में से सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और मिस्केलेनियस इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स के लिए क्रमश: 7, 7, 3, 4, 7 और 2 पद हैं।

पात्रता मापदंड
जिन आवेदकों ने इंजीनियरिंग डिग्री का अंतिम वर्ष सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है या कर रहे हैं, वे भारतीय सेना भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि, जो लोग अपने अंतिम वर्ष में हैं, उन्हें 01 जुलाई 2024 को या उससे पहले इंजीनियरिंग अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। जो अभ्यर्थी अपने अंतिम वर्ष में हैं, लेकिन उनकी परीक्षा 01 जुलाई, 2024 के बाद निर्धारित है, वे परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan BSTC Pre DElEd result 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित, ऐसे करें चेक

आयु सीमा
भारतीय सेना भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित है। किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन
-भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर लॉगिन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Officer Entry Apply/Login’ पर जाएं और ‘Registration’ पर क्लिक करें

-तय फॉर्मेट में सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें

-आवेदन शुल्क भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें

-भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें

चयन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर उन्हें एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में प्रदर्शन और इंजीनियरिंग में मिले अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।