scriptआखिर ये बला क्या है 35A | indian-constitution-article-370-temporary-provision-presidential-order | Patrika News

आखिर ये बला क्या है 35A

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2019 03:03:02 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

बीते कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि केंद्र सरकार शायद अनुच्छेद 35-ए को खत्म कर सकती है. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इस पर चर्चा है.आपको बता दें बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 2 चरणों में 35 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं.

indian-constitution-article-370-temporary-provision-presidential-order

आखिर ये बला क्या है 35A

बीते कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि केंद्र सरकार शायद अनुच्छेद 35-ए को खत्म कर सकती है. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इस पर चर्चा है.आपको बता दें बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 2 चरणों में 35 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. जम्म-कश्मीर में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने को है. केंद्र ने राज्य में सबसे पहले सुरक्षा बलों की 100 कंपनियों की तैनाती की. इसके तुरंत बाद 25 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल राज्य में भेजे गए. इसके बाद देश में अटकलों का दौर चल रहा है कि राज्य में कुछ बड़ा होने वाला है. मीडिया की चर्चा में सुरक्षा बलों की तैनाती को धारा 35-A और धारा 370 को हटाने से जोड़कर देखा जा रहा है.आइए आपको अच्छी तरह से बताते हैं कि आखिर ये ARTICLE 35 A है क्या.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो