27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway Cancelled Train : सीमित ऊंचाई के पुल निर्माण के कारण रेलसेवा आंशिक रद्द

उत्तर रेलवे के लक्सर-देहरादून रेलखंड के कांसरो-रायवाला स्टेशनों के मध्य सीमित ऊंचाई के पुल निर्माण हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

उत्तर रेलवे के लक्सर-देहरादून रेलखंड के कांसरो-रायवाला स्टेशनों के मध्य सीमित ऊंचाई के पुल निर्माण हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल रेलसेवा जो कि 12 अक्टूबर 2021 को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हरिद्वार तक ही संचालित की जाएगी। यह रेल सेवा हरिद्वार-योग नगरी ऋषिकेश के मध्य आंशिक रद्द कर दी गई है।
गाड़ी संख्या 09032, योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा जो कि 13 अक्टूबर 2021 को योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी। वह रेल सेवा हरिद्वार से ही संचालित की जाएगी। यह योग नगरी ऋषिकेश-हरिद्वार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। रेलवे ने अपील की है कि स्थिति अनुसार सभी लोगों से अनुरोध की ट्रेन संचालन के अनुसार अपनी योजना तय कर लें। अन्यथा यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड सकता है।