21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: जबलपुर में सोमवार को ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक ले रहा है। इसके कारण कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया के रेलगाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता रेलसेवा 18 अप्रैल को मदार से प्रस्थान करेगी।

2 min read
Google source verification
Indian Railways is one such

पटरी पर बैठकर यात्री करते हैं ट्रेन छूटने का इंतजार.

जयपुर

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक ले रहा है। इसके कारण कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया के रेलगाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता रेलसेवा 18 अप्रैल को मदार से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग वाया कटनी मुरवाडा, सिंगरौली, गढ़वारोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुरवाडा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पण्डित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड होकर चलेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार रेल सेवा 14 अप्रैल को कोलकाता से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग वाया गढ़वा रोड, सिंगरौली कटनी मुरवाडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुरवाडा होकर संचालित होगी।


पारसनाथ स्टेशन पर रूकेंगी ट्रेन

रेलवे हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा और हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा रेलसेवा का पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर रेलसेवा 13 अप्रैल से पारसनाथ स्टेशन पर 04.03 बजे आगमन व 04.05 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा रेलसेवा 14 अप्रैल से पारसनाथ स्टेशन पर रात 11.17 बजे आगमन और 11.19 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22307 हावडा-बीकानेर रेलसेवा 14 अप्रैल से पारसनाथ स्टेशन पर 4.03 बजे आगमन और 4.05 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा रेलसेवा 13 अप्रैल से पारसनाथ स्टेशन पर 11.17 बजे आगमन और 11.19 बजे प्रस्थान करेगी।


उत्तर पश्चिम रेलवे मनाएगा 67वें रेल सप्ताह का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे 13 अप्रैल को उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 67वां रेल सप्ताह समारोह मनाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड प्रदान करेंगे। इस मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नकद राशि, प्रमाण पत्र, तथा मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर 66 वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह में पुरस्कृत 8 रेलकर्मियों तथा रेलमंत्री निबंध प्रतियोगिता में विजेता रेलकर्मी को महाप्रबंधक विजय शर्मा सम्मानित करेंगे।