18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway : रेलवे ने बढाया कोच, आगरा, पुरी और कोलकाता के लिए सफर आसान

Indian Railway Increased Seat And Coach : उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए छह ट्रेनों में कोच की अस्थाई बढोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि गाडी संख्या 04195 और 04196 आगराफोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट स्पेशल रेलसेवा में 11 से 20 नवंबर से तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
train.jpg

रेलवे ने बढाया कोच, आगरा, पुरी और कोलकाता के लिए सफर आसान

जयपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए छह ट्रेनों में कोच की अस्थाई बढोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि गाडी संख्या 04195 और 04196 आगराफोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट स्पेशल रेलसेवा में 11 से 20 नवंबर से तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

इसके अलावा गाडी संख्या 04709/04710, बीकानेर-पुरी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से 21 और 28 नवंबर को और पुरी से 24 नवंबर और 1 दिसंबर को 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 02495 /02496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से 18 और 25 नवंबर को और कोलकाता से 19 और 26 नवंबर को 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 02473/02474 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से 15 से 29 नवंबर तक और बान्द्रा टर्मिनस से 16 से 30 नवंबर तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 04817/04818, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी स्पेशल में भगत की कोठी से 15 से 29 नवंबर तक और दादर से 16 से 30 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 02996/02995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 13 से 30 नंवबर तक और बान्द्रा टर्मिनस से 14 नवंबर से 1 दिसंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।