
Speed of trains increased in india
जयपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 03 रेलसेवाओं में डिब्बों की बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 4 सितंबर को और न्यूजलपाई गुडी से 6 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
इसके अलावा गाडी संख्या 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 5 सितंबर से एवं दादर से 6 सितंबर से 01 थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को थर्ड एसी की बर्थ अधिक उपलब्ध होगी। गाडी संख्या 02478/02477, जयपुर-जोधपुर-जयपुर स्पेशल रेल सेवा में जयपुर से 8 सितंबर से एवं जोधपुर से 8 सितंबर से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी की अधिक सीटे उपलब्ध होगी।
Published on:
02 Sept 2021 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
