
जयपुर। प्रदेश में होने वाले Rajasthan Assembly election 2018 व उसके बाद लोकसभा चुनावों से पहले Indian Railway ने कई शहरों को एक साथ नई ट्रेनों के ठहराव की सौगात दी है। गुरुवार को रेलवे प्रशासन ने Gandhi Nagar रेलवे स्टेशन पर Ashram Express के ठहराव को हरी झंडी दे दी। इस ट्रेन का पांच अक्टूबर से प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए यहां दो मिनट का ठहराव रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस गांधीनगर स्टेशन पर सुबह 4.50 बजे आगमन व 4.52 बजे प्रस्थान करेगी। दिल्ली-अहमदाबाद एक्सप्रेस शाम 7.53 बजे आगमन व 7.55 बजे प्रस्थान करेगी। जयपुर-अलवर-जयपुर एक्सप्रेस का मालाखेड़ा स्टेशन पर 6 अक्टूबर से एक मिनट का ठहराव होगा।
गुरु जम्भेश्वर मेले पर यात्रियों की सुविधा के लिए सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेल सेवा संचालित की जा रही है। यह 7 अक्टूबर को सिरसा से रात 9 बजे रवाना होकर 8 को सुबह 6.30 बजे नोखा पहुंचेगी। जबकि वापसी में 9 को सुबह 11.30 बजे रवाना होकर रात 9.15 बजे सिरसा पहुंचेगी।
Published on:
05 Oct 2018 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
