
Thousands of rupees cheated on changing the date of train ticket
जयपुर
भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन कराने वाले अनाधिकृत एजेंटों और टिकट कंफर्म कराने वालों पर अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रेलवे ने अपने इस अलर्ट के तहत लोगों से विंडो टिकट लेने के का आग्रह किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि किसी अनाधिकृत एजेंसी या दलाल से कंफर्म टिकट लेने के चक्कर में यात्री बिल्कुल भी नहीं पड़े। इससे यात्रा के दौरान तो परेशानी खड़ी हो ही सकती है साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
पिछले दिनों उत्तर रेलवे की आरपीएफ की सीआईबी विंग की स्पेशल चेकिंग के दौरान कई फर्जी टिकट मिलने के मामलों के पकड़ में आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है। फर्जी एजेंट या दलाल किसी त्योहार या भीड़-भाड़ के सीजन में हजारों, लाखों रुपये के टिकट का शार्टकट तरीके से रिजर्वेशन कराकर डंप कर लेते हैं। यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए वह इन रिजर्वेशन टिकट को मोटी रकम लेकर बेंच देते हैं।
टिकट विंडो से टिकट लेने की अपील
उत्तर पश्चिम रेलवे ने अलर्ट जारी करते हुए यात्रियों से अपील की है कि वह स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर या टिकटघर से ही टिकट लें। दलाल या किसी एजेंसी के जरिए कतई टिकट न खरीदें। यात्रा करने से पहले ही अपना रिजर्वेशन करा लें ताकि कंफर्म सीट मिलने में आसानी रहे। आकस्मिक स्थिति में होने पर तत्काल व करंट टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। काउंटर से टिकट लेने के समय अपना नाम, पता सही से चेक कर लें। कोविड-19 के चलते कंफर्म टिकट पर ही यात्रा कर सकते हैं। टिकट की दलाली करने कई लोगों को आरपीएफ जेल की हवा खिला चुकी है।
Published on:
11 Nov 2021 10:51 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
