8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जोधपुर के लिए यह ट्रेन अब सप्ताह में चलेगी तीन दिन

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी (जोधपुर)-दादर-भगत की कोठी (जोधपुर) त्रि-साप्ताहिक रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 21, 2022

जोधपुर के लिए यह ट्रेन अब सप्ताह में चलेगी तीन दिन

जोधपुर के लिए यह ट्रेन अब सप्ताह में चलेगी तीन दिन

भगत की कोठी (जोधपुर)-दादर-भगत की कोठी (जोधपुर) त्रि-साप्ताहिक रेलसेवा का संचालन
वाया जालोर, भीलड़ी, अहमदाबाद होकर संचालित होगी
जयपुर।
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी (जोधपुर)-दादर-भगत की कोठी (जोधपुर) त्रि-साप्ताहिक रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14807, भगत की कोठी (जोधपुर)-दादर त्रि-साप्ताहिक रेलसेवा27 सितंबर से हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को भगत की कोठी से 05.30 बजे रवाना होकर 22.15 बजे दादर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : ट्रेन से उदयपुर जाने वाले यात्री रखें इस बात का ध्यान

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14808, दादर-भगत की कोठी (जोधपुर) त्रि-साप्ताहिक रेलसेवा 28 सितंबर से हर सोमवार, बुधवार व शनिवार को दादर से मध्यरात्रि 00.05 बजे रवाना अगले दिन 18.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकेंड एसी,04 थर्डएसी,07 द्वितीय शयनयान और 04 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।

हेरिटेज होटलों और उसके आसपास की भारतीय विरासत को पुनर्जीवित करने पर केंद्रित होगा आईएचएचए एनुअल कन्वेन्शन
पर्यटन मंत्री वश्वेंद्र सिंह होंगे शामिल
22 और 23 सितंबर को बिशनगढ़ के अलीला फोर्ट में होगा आयोजन
राजस्थान के राज्यपाल करेंगे आईएचएचए एनुअल कन्वेन्शन का उद्घाटन
जयपुर। भारतीय विरासत को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से 9वें इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन एनुअल कन्वेंशन का उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार को होगा। कन्वेंशन 22 और 23 सितंबर को बिशनगढ़ के अलीला फोर्ट में आयोजित किया जाएगा। देश में हेरिटेज टूरिज्म को प्रमोट करने की तरफ एक प्रयास के साथ कन्वेंशन का मुख्य फोकस भारतीय विरासत को पुनर्जीवित करने पर होगा। आईएचएचए कन्वेंशन 2022 की थीम रीकार्नेशन ऑफ इंडियन हेरिटेज इन एंड अराउंड द हेरिटेज होटल्स-लेट देयर बी आर्ट, कल्चर, हेरिटेज एट अल इन द एयर है। उद्योग के विभिन्न विशेषज्ञ विभिन्न प्रकार के अनूठे सेशंस और प्रजेंटेशंस जैसे-अनुभवात्मक पर्यटन और सस्टेनेबिलिटी, हेरिटेज आर्किटेक्चर, युवा और पारिवारिक व्यवसाय,वन्यजीव पर्यटन,सोशल मीडिया की उपस्थिति आदि मेंबर्स और डेलिगेट्स के बीच ज्ञान साझा करने के दिलचस्प अवसर प्रदान करेंगे। आईएचएचए के अध्यक्ष रणधीर विक्रम सिंह मंडावा ने बताया कि उद्घाटन को राज्यपाल कलराज मिश्र, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,पंजाब के पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति संबोधित करेंगे।