
Indian Railway
kisan Andolan : रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को आगाह किया है। अजमेर-जम्मूतवी समेत 24 ट्रेनें आज नहीं दौड़ेंगी। साथ ही 9 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया और एक ट्रेन का रूट बदला है। उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल में किसान आंदोलन की वजह से आज शुक्रवार को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने शुक्रवार को संचालित होने वाली अजमेर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-भगत की कोठी समेत 24 ट्रेनों का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दिया है। इसके अलावा 9 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया और एक ट्रेन का रूट बदला है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को अजमेर-जम्मूतवी, ऋषिकेश-बाड़मेर, लुधियाना-चूरू, अमृतसर-हिसार, लुधियाना-भिवानी समेत 24 ट्रेनों का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दिया गया है।
पंजाब के 19 किसान-मजदूर संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर आज से 30 सितंबर तक रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। पूरे पंजाब में किसान रेलवे लाइनों पर बैठ गए हैं। रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद दिल्ली से अमृतसर, पठानकोट से अमृतसर और पंजाब से चंडीगढ़ के रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का चक्का जाम हो गया है। ट्रेनों का चक्का जाम होने के कारण सैकड़ों यात्री पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर फंस गए हैं। करीब 24 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। गुरुवार सुबह ही किसान बड़ी गिनती में रेलवे लाइनों के पास इकट्ठा होना शुरू हो गए थे।
यह भी पढ़ें - रेलवे की पहल, अब किशनगढ़ स्टेशन पर भी रुकेगी कामाख्या एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें - Good News : रेलवे की नई पहल, 1 अक्टूबर से 130 किमी प्रति घंटा की फुल रफ्तार से दौड़ेगी ये ट्रेनें
Updated on:
29 Sept 2023 09:24 am
Published on:
29 Sept 2023 09:23 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
