24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway Increased Food Rate : रेलवे ने महंगा किया “जनता” खाना, अब पूड़ी सब्जी 15 नहीं 20 रुपए में मिलेगी

Indian Railway Increased Food Rate : रेलवे पहले रेलयात्रियों को 15 रुपए में जनता खाने के नाम से सात पूड़ी, सब्जी और आचार उपलब्ध कराता है। अब सुविधा नाम पर इसका दाम 20 रुपए तक बढ़ा दिया है।

2 min read
Google source verification
Indian Railways made Janta Food expensive Now It Will Be Available In 20 rupees

Indian Railway Increased Food Rate : रेलवे बोर्ड ट्रेनों में जनरल कोच कम करने के बाद अब जनरल कोच का खाना भी महंगा करने जा रहा है। भारतीय रेलवे बोर्ड ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। यह अलग बात है कि रेलयात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने का बहाना बनाया है। रेलवे पहले रेलयात्रियों को 15 रुपए में जनता खाने के नाम से सात पूड़ी, सब्जी और आचार उपलब्ध कराता है। अब सुविधा नाम पर इसका दाम 20 रुपए तक बढ़ा दिया है। अब सुविधा नाम पर इसका दाम 20 रुपए तक बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं इसका वजन भी घटा दिया है। पहले यह 350 ग्राम मिलता था और अब यह 337 ग्राम ही रहेगा। सुविधा यह है कि यह पैकेट कोच में बेचा जाएगा। इसके लिए रेल अधिकारियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

रेलवे ने शुरू की तैयारी
उत्तर पश्चिम रेलवे सहित कई अन्य रेलवे ने इस सुविधा की शुरुआत के लिए स्टेशनों को चिंहित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत यह योजना है कि ट्रेन का जनरल कोच आएगा वहां एक काउंटर लगाकर यह सुविधा दी जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस सुविधा को तत्काल प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।



दो तरह का खाना

जनता खाना-इसमें सात पूड़ी, सब्जी और अचार रहेगा। इसकी कीमत 20 रुपए होगी।
स्पेशल खाना-इसमें खाने के साथ एक स्थानीय मिठाई होगी। इसकी कीमत 50 रुपए रखी गई है।
पानी- 200 मिलीलीटर पानी दिया जाएगा। इसकी कीमत 3 रुपए रहेगी।

पानी के साथ कर दिया खेला
रेलवे ने पानी की कीमत ऐसेी निर्धारित की अब हर यात्री रेजगारी तलाश करता फिरेगा और अगर नहीं कर पाएगा तो यह तो दुकानदार हड़प लेगा या फिर कोई दूसरा माल चिपका देगा। इतना ही नहीं रेलवे ने जनता और स्पेशल खाना बेचने का आदेश तो जारी किया है। इससे साफ है कि जिस तरह से पहले भी जनता खाना आम जनता के लिए आम रूप से उपलब्ध नहीं होता है। वैसे ही इस योजना का भी हश्र होगा।