2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी के समर्थन में युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस, पायलट भी हुए शामिल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध कांग्रेस के अग्रिम संगठन एनएसयूआई के बाद युवा कांग्रेस ने भी शनिवार रात मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।

less than 1 minute read
Google source verification
masal_julus.jpg

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध कांग्रेस के अग्रिम संगठन एनएसयूआई के बाद युवा कांग्रेस ने भी शनिवार रात मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। मशाल जुलूस अल्बर्ट हॉल स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा से रवाना हुआ और जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर जाकर संपन्न हुआ। 2 किलोमीटर लंबे मशाल जुलूस में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जहां राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी करते रहे तो वही केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

युवा कांग्रेस के मशाल जुलूस में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शामिल हुए। दोनों नेता 2 किलोमीटर लंबे मशाल जुलूस में कार्यकर्ताओं के साथ चले। इससे पहले हाल ही में छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी अल्बर्ट हॉल से गांधी सर्किल तक मशाल जुलूस निकाला था और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी।

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त की जाने के विरोध में देश भर में कांग्रेस पार्टी केंद्र की मोदी सरकार के लेकर हमलावर है,एक ओर जहां कांग्रेस की ओर से पूर्व में सत्याग्रह आंदोलन किए गए थे तो वही कांग्रेस के अग्रिम संगठनों को भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस के अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस को मशाल जुलूस के साथ साथ मोदी सरकार के खिलाफ पोस्ट कार्ड अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी। राजस्थान से करीब 10 लाख पोस्टकार्ड मोदी सरकार को भेजे जाएंगे, जिसमें प्रमुख रूप से 3 सवाल पूछे गए हैं।