
दिल्ली/जयपुर/जोधपुर. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति पर है। वहीं प्रदेश के अलवर जिले के भिवाड़ी शहर भी इससे अछूता नहीं है। यह देश के पहले पांच प्रदूषित शहरों में शुमार है। बुधवार को भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर अधिक रहा, जिससे यह शहर प्रदूषण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया।
सूत्रों ने बताया कि सर्दी बढऩे के साथ ही तापमान में गिरावट से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। प्रदेश में ईधन के रूप में कोयला, पेट्रोकोक, डीजल के जलाने से छोटे साइज के तत्व (पीएम 2.5) वातावरण में बढ़ रहे हैं। वहीं नाइट्रोजन डाइऑक्साइड व अन्य रासायनों के बढऩे से प्रदूषण बढ़ रहा है। बुधवार शाम 4 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान भिवाड़ी में पीएम २.५ का स्तर 467 पर रहा।
इससे पहले दिल्ली में 478 और फिरोजाबाद में 472 है। जबकि गुडग़ांव में 459 दर्ज किया गया। इस तरह की स्थिति को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अच्छे भले स्वस्थ्य व्यक्ति को बीमार करने वाली बताया है। वहीं जयपुर में इसी अवधि में पीएम 2.5 का स्तर 238 रहा। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति दिल्ली जैसी तो नहीं है, लेकिन इसे अच्छी हालत भी नहीं कह सकते हैं। इसी तरह के हालात जोधपुर, अलवर और कोटा में दिखाई दे रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के यह आंकड़े लोगों को चेतावनी दे रहे हैं।
एक भी शहर सुरक्षित नहीं
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राजस्थान के सात शहरों में प्रदूषण का स्तर जांचने की सुविधा है। फिलहाल इनमें से एक भी शहर सुरक्षित या अच्छी हालत में नहीं कहा जा सकता।
औपचारिक साबित हो रहे नियम-कायदे
प्रदूषण रोकने के लिए बनाए गए नियम-कायदे महज औपचारिक साबित होकर रह गए हैं। करीब आधा दर्जन सरकारी महकमें संयुक्त रूप से प्रदूषण नियंत्रण की योजनाएं संचालित कर रहे हैैं। लोगों से भारी भरकम राशि भी वसूली जा रही है।
प्रदेश में प्रदूषण का कहां कितना स्तर
शहर पीएम २.५ और १० स्थिति
भिवाड़ी ४६७ गंभीर
जोधपुर ३२२ बेहद खराब
अलवर २९३ खराब
जयपुर २३८ खराब
कोटा २०७ खराब
उदयपुर १८० मध्यम
पाली १३२ मध्यम
Next Slides में देखें फोटोज...
Published on:
08 Nov 2017 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
