8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली देश में सबसे प्रदूषित, जयपुर समेत राजस्थान के ये 7 शहर भी रेड जोन में, इतनी जहरीली है यहां हवा

सबसे प्रदूषित तीसरा शहर भिवाड़ी जहां दिल्ली और फरीदाबाद के बाद सबसे ज्यादा जहरीली हवा। अपने जयपुर, अलवर, जोधपुर और कोटा

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay ram

Nov 08, 2017

 Rajasthan's five cities have poor air quality

दिल्ली/जयपुर/जोधपुर. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति पर है। वहीं प्रदेश के अलवर जिले के भिवाड़ी शहर भी इससे अछूता नहीं है। यह देश के पहले पांच प्रदूषित शहरों में शुमार है। बुधवार को भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर अधिक रहा, जिससे यह शहर प्रदूषण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया।

वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर के अलावा अलवर, जोधपुर और कोटा शहर भी रेड जोन में चल रहे हैं। प्रदूषण रोकने के सरकार के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि सर्दी बढऩे के साथ ही तापमान में गिरावट से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। प्रदेश में ईधन के रूप में कोयला, पेट्रोकोक, डीजल के जलाने से छोटे साइज के तत्व (पीएम 2.5) वातावरण में बढ़ रहे हैं। वहीं नाइट्रोजन डाइऑक्साइड व अन्य रासायनों के बढऩे से प्रदूषण बढ़ रहा है। बुधवार शाम 4 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान भिवाड़ी में पीएम २.५ का स्तर 467 पर रहा।

इससे पहले दिल्ली में 478 और फिरोजाबाद में 472 है। जबकि गुडग़ांव में 459 दर्ज किया गया। इस तरह की स्थिति को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अच्छे भले स्वस्थ्य व्यक्ति को बीमार करने वाली बताया है। वहीं जयपुर में इसी अवधि में पीएम 2.5 का स्तर 238 रहा। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति दिल्ली जैसी तो नहीं है, लेकिन इसे अच्छी हालत भी नहीं कह सकते हैं। इसी तरह के हालात जोधपुर, अलवर और कोटा में दिखाई दे रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के यह आंकड़े लोगों को चेतावनी दे रहे हैं।

एक भी शहर सुरक्षित नहीं
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राजस्थान के सात शहरों में प्रदूषण का स्तर जांचने की सुविधा है। फिलहाल इनमें से एक भी शहर सुरक्षित या अच्छी हालत में नहीं कहा जा सकता।

औपचारिक साबित हो रहे नियम-कायदे
प्रदूषण रोकने के लिए बनाए गए नियम-कायदे महज औपचारिक साबित होकर रह गए हैं। करीब आधा दर्जन सरकारी महकमें संयुक्त रूप से प्रदूषण नियंत्रण की योजनाएं संचालित कर रहे हैैं। लोगों से भारी भरकम राशि भी वसूली जा रही है।

प्रदेश में प्रदूषण का कहां कितना स्तर
शहर पीएम २.५ और १० स्थिति
भिवाड़ी ४६७ गंभीर
जोधपुर ३२२ बेहद खराब
अलवर २९३ खराब
जयपुर २३८ खराब
कोटा २०७ खराब
उदयपुर १८० मध्यम
पाली १३२ मध्यम

Next Slides में देखें फोटोज...