
प्रतीकात्मक फोटो
ब्रिटिश कंपनी तैयारियों में जुटी, वेंकट पिल्लई को सौंपा डिजाइन का काम
50 बिस्तरों वाले अस्पताल के अलावा मॉल, थिएटर और जिम भी
मुंबई. देश की सबसे ऊंची इमारत (Tallest skyscraper) मुंबई (Mumbai) के परेल (Parel) में बनाई जाएगी। इस टावर (Tower) में 110 मंजिल ( 110 floor) होंगी। इसमें दुकान, मॉल, होटल, अस्पताल आदि शामिल होंगे। इस इमारत की ऊंचाई (Height) कितनी होगी, इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
ब्रिटेन का एसआरएएम और एमआरएएम समूह (UK-based SRAM & MRAM Group) इस इमारत का निर्माण कराएगा। समूह ने इस अल्ट्रा प्रोजेक्ट (ULTRA Project) को डिजाइन करने के लिए वेंकट पिल्लई डिजाइन स्टूडियो (Venkat Pillai Design Studio) के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट वेंकट पिल्लई (Architect Venkat Pillai) को हायर किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, अपनी तरह की इस पहली गगनचुंबी इमारत (skyscraper) में ऑफिस (Offices), दुकानें (Shops), मॉल (Mall), होटल (50-key hotel), 50 बिस्तरों वाला अस्पताल (50-bed specialty hospital), सर्विस्ड अपार्टमेंट (Serviced apartments), जिम (Gymnasium), स्विमिंग पूल (Swimming pools), मनोरंजन केंद्र, 50 सीटर मूवी थिएटर (50-seater movie theatre) और बैंक्वेट हॉल (Banquet hall) होगा। कंपनी इस इमारत का निर्माण जल्द शुरू करने वाली है।
पहले से गगनचुंबी इमारतों के लिए मशहूर
गगनचुंबी इमारत के इस प्रोजेक्ट को लेकर एसआरएएम और एमआरएएम काफी उत्साहित है। कंपनी प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के डायरेक्टर राघव कपूर का कहना है कि प्रोजेक्ट की कल्पना काफी पहले की गई थी। गौरतलब है कि मुंबई पहले से गगनचुंबी इमारतों के लिए मशहूर है। देश की सबसे ऊंची शीर्ष 10 इमारतों में से नौ मुंबई में हैं।
Published on:
25 Dec 2022 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
