
—बदल जाएगा इंदौर उडान का समयजयपुर
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से आज से लखनऊ के लिए सीधी उडान शुरू होगी। यह विमान 1 सितंबर से जयपुर से शाम 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगा और रात को 8 बज कर 55 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगा। वहीं लखनऊ हवाईअडउे से विमान शाम 4 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगा और शाम 6 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंच जाएगा। इसके अलावा इंडिगों ने इंदौर उड़ान का समय बदल दिया है। 1 सितंबर से यही विमान 6 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरेगा और आठ बजे इंदौर पहुंचा देगा। इंदौर से शाम 5 बजे उड़ान भरेगा और शाम 6 बजकर 30 मिनट पर यह जयपुर पहुंच जाएगा।
पुणे के लिए भी पुन:उड़ान
इसके अलावा जयपुर से पुणे के लिए दोबारा उड़ान शुरू हो रही है। उड़ान सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही दिल्ली के लिए इंडिगो की तीसरी उड़ान शुरू होने जा रही है। यह उड़ान सप्ताह के सभी दिन उपलब्ध रहेगी। विमानन कंपनी ने चारों विमानों के परिचालन के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
Updated on:
31 Aug 2021 09:29 pm
Published on:
31 Aug 2021 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
