
indraj gurjar
जयपुर। सचिन पायलट कैंप और अशोक गहलोत कैंप के बीच चल रही जुबानी जंग अब और तल्ख होती जा रही है। मंगलवार को निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा की ओर से सचिन पायलट को बाहरी करार देने पर अब कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर ने रामकेश मीणा पर जवाबी हमला बोला है।
इंद्राज गुर्जर ने कहा कि सचिन पायलट बाहरी नहीं, भारी हैं। प्रदेश की जनता उन्हें बहुत पसंद करती हैं। इंद्राज गुर्जर ने कहा कि शेर का शिकार करने के लिए कमजोर लोगों का एक गुट बनता है लेकिन वह शेर का शिकार कभी नहीं कर पाते हैं। रामकेश मीणा का बयान बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की तरह है। कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े में दखल देने वाले रामकेश मीणा कौन होते हैं?
कांग्रेस को निर्दलीय विधायकों की जरूरत नहीं
विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि रामकेश मीणा कह रहे हैं कि उनके समर्थन से सरकार बची हुई है लेकिन हम खुद बीएसपी को मिलाकर 107 विधायक हैं। हमें निर्दलीय विधायकों के समर्थन की जरूरत नहीं है।
बयानबाजी पर कांग्रेस आलाकमान की नजर
विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि बयानबाजी पर कांग्रेस आलाकमान की नजर है। प्रदेश प्रभारी अजय माकन एक -एक बयान पर नजर बनाए हुए हैं। विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी झगड़ा है लेकिन निर्दलीय विधायक कौन होते हैं कांग्रेस के विधायकों पर आरोप लगाने वाले।
गौरतलब है कि मंगलवार को निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने सचिन पायलट पर करारा हमला बोलते हुए कहा था कि सचिन पायलट राजस्थान में जितने दिन रहेंगे उतने दिन कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएंगे। साथ ही उन्होंने सचिन पायलट को बाहरी भी करार दिया था जिसके बाद सचिन पायलट के कई विधायकों ने रामकेश मीणा पर जवाबी हमला किया है।
Updated on:
23 Jun 2021 06:43 pm
Published on:
23 Jun 2021 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
