29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाय.भैंस में जानलेवा लंपी वायरस का संक्रमण तेज-अलर्ट जारी

प्रदेश के 11 जिलों में में गाय.भैंस में जानलेवा लंपी वायरस का संक्रमण तेज हो गया है और तकरीबन दो लाख गाय इससे संक्रमित हो चुकी हैं

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 03, 2022

गाय.भैंस में जानलेवा लंपी वायरस का संक्रमण तेज-अलर्ट जारी

गाय.भैंस में जानलेवा लंपी वायरस का संक्रमण तेज-अलर्ट जारी

गाय.भैंस में जानलेवा लंपी वायरस का संक्रमण तेज
डूंगरपुर, बांसवाड़ा ,उदयपुर, राजसमंद और गुजरात बॉर्डर से सटे जिलों में भी अलर्ट जारी
पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से लेंगे रिव्यू बैठक
आज जयपुर से जोधपुर के लिए रवाना होगी दवा की खेप
प्रभावित जिलों को अतिरिक्त बजट जारी
जयपुर।
प्रदेश के 11 जिलों में में गाय.भैंस में जानलेवा लंपी वायरस का संक्रमण तेज हो गया है और तकरीबन दो लाख गाय इससे संक्रमित हो चुकी हैं। वहीं 3125 गायों की मौत हो चुकी है। श्रीगंगानगर में कुछ गायों की मौत की जानकारी सामने आने के बाद पशुपालन विभाग ने डूंगरपुर, बांसवाड़ा ,उदयपुर, राजसमंद और गुजरात बॉर्डर से सटे जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने आज सभी जिला लेवल के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से लंपी स्किन डिजीज को लेकर रिव्यू बैठक बुलाई है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 11 जिलों में बीमार मिले 78 से 80 हजार गौवंश का इलाज चल रहा है। सरकार ने प्रभावित जिलों म दवा खरीद के लिए 2 से 12 लाख रुपए तक का बजट दिया है। जिलों को पूरी पावर दी गई है। अब जेनरिक के साथ ही ब्रांडेड दवाएं भी जिला स्तर पर ही खरीदी जा सकेंगी।राजधानी जयपुर से बुधवार यानी आज दवा की खेप रवाना की जाएगी। डिवीजऩल हेडक्वार्टर ऑफिस. अजमेर, बीकानेर और जोधपुर को 8 लाख से 12 लाख रुपए और बाकी प्रभावित जिलों को 2 से 8 लाख रुपए का बजट दिया गया है। यह पहले से जारी इमरजेंसी बजट के अलावा फंड है।
विभाग ने 4 जिलों. बाड़मेर, जालोर, जोधपुर,सिरोही संक्रमण ज्यादा होने के कारण क्लोज मॉनिटरिंंग के निर्देश दिए हैं। बाड़मेर में हालात बिगडऩे पर जयपुर से एडिशनल डायरेक्टर पीसी भाटी को भेजा गया है। प्रदेश के सभी जिलों सहित कुचामन सिटी में पहले से ही 1.1 लाख रुपए और पॉलिक्लीनिक पर 50.50 हजार रुपए दिए गए थे। जिलों में मेडिसिन भी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। विभाग की तरफ से हर जिले में जिला कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। पहले से बने कंट्रोल रूम को एक्टिवेट किया जा रहा है। जिलों में वाहनों के लिए अलग से फंड अलॉट होगा। प्रभावित हर जिले को आपातकालीन जरूरी दवाएं खरीदने के लिए पहले ही 1-1 लाख रुपए और पॉली क्लीनिक को 50-50 हजार रुपए जारी किए गए हैं। बीमारी की रोकथाम और प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर से नोडल अधिकारी जिलों में भेजे जा रहे हैं।
देश के 10 राज्यों में फैली बीमारी
देश के 10 राज्यों में गायों में यह बीमारी फैल चुकी है। इनमें राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उड़ीसा, आसाम, कर्नाटक, केरल शामिल हैं। गुजरात की स्थिति सबसे खराब है। राजस्थान में अभी मॉट पशु मृत्युदर 1.4 फीसदी आ रही है। राजस्थान में सेंट्रल से साइंटिस्टए रिसर्च और पशुपालन की स्पेशलिस्ट टीम आई है। यह अलग.अलग प्रभावित जिलों का दौरा कर जानकारी जुटा रही है।
सीएस ने 15 दिन में लंपी डिज़ीज कंट्रोल करने के निर्देश
गौरतलब है कि लगातार बढ़ रही इस बीमारी को देखते हुए मुख्य सचिवव उषा शर्मा ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक ली थी जिसमें लंपी डिजीज को 15 दिन में कंट्रोल करने के निर्देश पशुपालन विभाग और जिला कलेक्टर्स को दिए थे। उन्हें कहा था कि जिला कलेक्टर रोग की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही के अनुसार अन्य जिलों के कलेक्टर भी तत्काल रोग प्रकोप पर सतत निगरानी और पर्यवेक्षण की कार्यवाही करें और प्रगति की जानकारी दें।
इनका कहना है
कल मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली थी, जिसमें बीमारी को 15 दिन में नियंत्रण में लेने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित जिलों को अतिरिक्त बजट जारी किया गया है और मॉनिटिरिंग की जा रही है।
पीसी किशन, प्रमुख शासन सचिव
पशुपालन विभाग।