जलदाय विभाग ने पानी महंगा कर दिया है। साथ ही नया कनेक्शन लेने, कटवाने और उसे फिर चालू करवाने के लिए ज्यादा शुल्क वसूलेगा। नए टैरिफ का बिल कुछ ही दिनों में उपभोक्ताओं के हाथ में होगा। इसमें पहले के मुकाबले बिल बढ़ा हुआ आएगा, मीटर लगे हुए हैं उनके और नहीं लगे हुए हैं उनके भी।
जलदाय विभाग ने पानी की नई दरें लागू कर दी हैं। हालांकि पानी की दरें बढ़ाने से जल उपभोक्ताओं पर विशेष असर नहीं पड़ेगा। शहर में 90 फीसदी उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगे हुए हैं। इसमें से भी लगभग 80 फीसदी मीटर बंद पड़े हैं।
1100 रुपए लगेंगे नए कनेक्शन के
पहले कनेक्शन काटने का शुल्क 50 रुपए वसूला जाता था, अब 500 रुपए लगेंगे। कटे हुए कनेक्शन को चालू करवाने के भी 50 की बजाय 1100 रुपए देने होंगे। जो घरेलू जल कनेक्शन पहले 322 रुपए में होता था, वह अब 1100 रुपए में होगा।
गैरघरेलू कनेक्शन भी अब 322 रुपए की बजाय 2100 रुपए में होगा। जो औद्योगिक कनेक्शन पहले 322 रुपए में होता था, वह अब 3100 रुपए में होगा। मीटर टेस्ट करवाने का चार्ज भी 22 से बढ़कर 100 रुपए किया गया है।
आठ हजार लीटर के बाद महंगा नई दरों से उन उपभोक्ताओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जो हर महीने 8 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल करते हैं। पहले 15 हजार लीटर तक 1.56 रुपए की दर से पैसे वसूले जाते थे। इसे अब घटाकर 8 हजार लीटर तक के लिए 1.56 रुपए प्रति हजार लीटर प्रतिमाह कर दिया गया है।
एवरेज बिल ज्यादा तो बढ़ेगी राशि
विभागीय सूत्रों के अनुसार फ्लैट रेट वाले उपभोक्ताओं पर इस आदेश का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। वहीं जिन उपभोक्ताओं के मीटर लगे हुए हैं या अब बंद हो चुके हैं, उन उपभोक्ताओं की एवरेज रीडिंग के अनुसार बढ़ी दरों का बिल बनेगा। यदि किसी उपभोक्ता का एवरेज बिल 8000 लीटर से ज्यादा है, तो उसे अधिक राशि चुकानी पड़ेगी।
18 साल बाद पानी हुआ महंगा
सरकार ने पानी के दामों में 18 सालों के बाद बढ़ोतरी की है। इससे पहले पानी के दामों में बढ़ोतरी 1997-98 में की थी। उसके बाद से अभी तक सभी जिलों में एक ही दर से उपभोक्ताओं को पानी दिया जा रहा था। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पानी के दामों में बढ़ोतरी करने के पीछे पानी शुद्ध करने में आने वाली लागत बताई जा रही है। विभाग को एक किलोलीटर पानी शुद्ध करने में 30 से 32 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
एेसे समझें पानी का गणित
पानी की खपत-----------नई दरें
8 हजार लीटर तक---- 1.56 रुपए 8 से 15 हजार लीटर---- 2 रुपए 15 से 40 हजार लीटर---- 4 रुपए 40 हजार लीटर से अधिक---- 5 रुपए पानी की खपत
पुरानी दरें
1 से 15 हजार लीटर--- 1.56 रुपए
15 से 40 हजार लीटर-- 3 रुपए
40 हजार लीटर से अधिक--- 4 रुपए
गैरघरेलू कनेक्शन का नया टैरिफ
15 हजार लीटर पर 9 रुपए प्रति 1000 लीटर प्रतिमाह चार्ज लिया जाएगा। 15 से 40 हजार लीटर पर 16.50 और 40 हजार लीटर से ज्यादा पानी खर्च करने वाले से 22 रुपए प्रति हजार लीटर वसूले जाएंगे।
शहर के उपभोक्ताओं पर ज्यादा असर नहीं
सरकार की ओर से बढ़ाई गई पानी की दरों से शहर के उपभोक्ताओं पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। आठ हजार लीटर तक पुरानी दर के हिसाब से ही बिल बनेगा। आम उपभोक्ता प्रतिदिन खपत के हिसाब से इतना ही पानी का उपयोग करता है। जो इससे ज्यादा पानी उपभोग करेगा, उस पर बढ़ी हुई दर के हिसाब से बिल बनेगा। इस महीने बढ़ी हुई दरों के साथ बिल आएगा।
-गणपत दुग्गड़, अधीक्षण अभियंता, नगर वृत्त जलदाय विभाग