
जयपुर में रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना, दौड़ी पुलिस
जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। सबसे पहले रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। साथ ही पुलिस और एटीएस की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर बैग की तलाशी ली। इसके साथ रही स्टेशन पर सभी जगह तलाशी ली।
मामला दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन कार्यालय के बाहर का है। जहां शुक्रवार सुबह कार्यालय के बाहर संदिग्धवस्था में एक बैग मिला। बैग में बम होने की सूचना पर अफरा तफरी मच गई। मामले की सूचना बम निरोधक दस्ते को दी गई। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर बैग की जांच की। वहीं पुलिस व एटीएस ने भी समय पर रेस्पांस किया। यह पूरा मामला मॉकड्रिल का था। समयानुसार मॉकड्रिल को पूरा किया गया। जब लोगों को मॉकड्रिल का मालुम चला तो लोगों ने राहत की सांस ली।
Published on:
09 Jun 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
