
कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों को दी गई सरकार की योजनाओं की जानकारी
जयपुर। राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के दिशा में युवा विद्यार्थी अग्रदूत बनेंगे, इसलिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने एक अभिनव पहल की है। जिसके तहत जयपुर जिले के कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी एवं प्रचार सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपनिदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क मान सिंह मीणा की अगुवाई में कार्यालय की टीम ने जयपुर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी। परिचर्चा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा विद्यार्थी सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के अग्रदूत हैं। सरकारी योजनाओं पर्याप्त जानकारी के माध्यम से हम ना केवल स्वयं लाभांवित हो सकते हैं, बल्कि हम जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवा सकते हैं।
इस दौरान मीणा ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, एक रुपये किलो गेहूं योजना, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पालनहार योजना सहित सरकार की तमाम योजनाओं की पात्रता एवं प्रक्रिया की बारीकियां विद्यार्थियों के साथ साझा कीं। उन्होंने सरकारी योजनाओं की बेहतर जानकारी हासिल करने के लिए बच्चों को अपने मोबाइल में सुजस एप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया।
परिचर्चा के दौरान योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। टीम विद्यार्थियों में सरकारी योजनाओं की प्रचार सामग्री का वितरण किया, साथ ही कोचिंग संस्थानों के प्रमुख स्थानों पर सुजस एप डाउनलोड करने के लिए क्यूआर कोड प्रदर्शित करने वाले पोस्टर भी चस्पा करवाए। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी यदु कृष्ण शर्मा, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र सिंह शेखावत सहित सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Published on:
02 Feb 2023 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
