18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यातायात नियमों की जागरूकता अभियान के लिए बच्चों दी जानकारी

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हीरापुरा सांगानेर शहर जयपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Mar 01, 2024

msg1592390087-37146.jpg

यातायात पुलिस जयपुर ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त यातायात श्री सागर जी के निर्देशन में यातायात पुलिस जयपुर द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए। हर वर्ग तक संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 1 मार्च को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हीरापुरा सांगानेर शहर जयपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रेम सिंह कांस्टेबल द्वारा छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को यातायात नियमों, गुड्स सेमेरिटन, गोल्डन आवर्स की जानकारी दी गई। यातायात रोड साईन से संबंधित पंपलेट पोस्टर का वितरण किया गया छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों को यातायात नियमों की पालना हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र कुमार गुलपाड़िया एवं अध्यापकगण , तथा ताराचंद हेड कांस्टेबल, वर्गो सांस्कृतिक संस्था के सूचना मंत्री, सुनील जैन उपस्थित रहें।


यह दी जानकरी

बच्चों को बताया गया कि ओवर स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है, जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की पूरी पालना करनी चाहिए। कार व हलके वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट दर्ज करने के लिए पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन ना चलाएं। स्कूली बच्चों को समझाया गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें व्हीकल नहीं चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविग लाइसेंस जरुर बनवाए।