16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तकनीकी विश्वविद्यालय की पहल, ऑनलाइन प्रैक्टिकल दे सकेंगे विद्यार्थी

कोरोना संकट ( Corona crisis ) को देखते हुए शिक्षण और प्रशिक्षण की गतिविधियों में ( Teaching and training activities ) बदलाव हो रहा है।

2 min read
Google source verification
initiative of, students will be able to give practical online

तकनीकी विश्वविद्यालय की पहल, ऑनलाइन प्रैक्टिकल दे सकेंगे विद्यार्थी

जयपुर

Bikaner Technical University : कोरोना संकट ( Corona crisis ) को देखते हुए शिक्षण और प्रशिक्षण की गतिविधियों में ( Teaching and training activities ) बदलाव हो रहा है। कई तरह के नवाचार भी सामने आ रहे हैं। तकनीकी शिक्षा ( technical education ) में पहली बार बीकानेर तकनीकी विश्विद्यालय ( technical university ) की ओर से पहली बार वर्चुअल लैब के माध्यम से ऑनलाइन प्रैक्टिकल करवाए जाएंगे। सर्किट कैसे तैयार किया जाता है, बिल्डिंग का स्ट्रक्चर कैसे तैयार किया जाए, प्रोग्रामिंग किस तरह से की जाए, जैसे अन्य कई तरह के प्रैक्टिकल विद्यार्थी इन वर्चुअल लैब्स के जरिए कर सकेंगे।

शिक्षक जहां विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं, वहीं विद्यार्थी भी अब ऑनलाइन प्रैक्टिकल दे सकेंगे। तकनीकी विश्वविद्यालय ने अपने नवाचारो के श्रंखला के अंतर्गत भारतीय प्रौद्योगीकी संस्थान, दिल्ली के तत्वाधान मे अपने सभी संघटक एवं संबद्ध महाविद्यालयों में वर्चुअल लैब शुरू की गई हैं। प्रैक्टिकल एक अगस्त से शुरू हो सकेंगे।

विश्वविद्यालय के अकादमिक निदेशक डॉ. यदुनाथ सिंह ने बताया कि इस लैब के माध्यम से स्टूडेंट्स घर पर ही फैकल्टी के निर्देशन में प्रैक्टिकल कर पाएंगे। खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी की ओर से कोरोना संकट के चलते छात्रों की क्लासेज ऑनलाइन लगाई जा रही हैं। ऐसे में अब स्टूडेंट लैपटाप या एंड्राइड मोबाइल फोन के जरिए वर्चुअल प्रैक्टिकल लैब्स के साथ जुड़ सकेंगे।

लैब का उद्देश्य विज्ञान और इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों में लैब्स को दूरस्थ पहुंच प्रदान करना है। कुलपति प्रो. एच डी चारण ने बताया की वर्चुअल लैब्स मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन के तत्वावधान में एक पहल की गई है।

आईआईटी दिल्ली इसका समन्वय संस्थान है। वर्चुअल लैब्स प्रोजेक्ट के तहत करीब 900 से ज्यादा वेब-सक्षम प्रैक्टिकल्स किए जा सकते हैं। वर्चुअल लैब्स को रिमोट-ऑपरेशन और प्रैक्टिकल को परफॉम के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके लिए कॉलेज और विश्वविद्यालयों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वर्चुअल लैब्स में प्रयोगों के संचालन के लिए किसी अतिरिक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर सेटअप की जरूरत नहीं होती है। इंटरनेट के माध्यम से दूरस्थ रूप से इसे एक्सेस किया जा सकता है।