
'फाइनेंस कंपनी ने मकान कर डाला सीज़, अंदर भूख से कराहती रही मासूम', दुधमुंही को लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक
जयपुर
राजस्थान विधानसभा ( Rajasthan Legislative Assembly ) में शुक्रवार को बेहद खास नजारा देखने को मिला। एक मासूम बच्ची को गोद में लेकर पुष्कर विधायक ( Pushkar MLA Suresh Rawat ) विधानसभा पहुंचे। उनके साथ इस बच्ची की मां और परिजन भी मौजूद थे। विधायक ( MLA ) ने विधानसभा शून्यकाल में एक बेहद गंभीर और मानवीय संवेदनाओं को कचोटने वाला मुद्दा उठाया।
यह है पूरा मामला ( Jaipur News )
विधायक सुरेश रावत ने रूपनगढ़ के एक परिवार की दर्दभरी दास्तान सुनाई। उन्होंने बताया कि लोन नहीं चुकाने पर निजी फाइनेंस कंपनी ( Finance company ) ने गुरूवार को एक मकान को सीज़ करने की कार्रवाई की थी। इस इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मकान में सो रही 9 माह की दुधमुंही बच्ची को भी बंद कर दिया। इस दौरान मासूम बंद मकान में भूख, प्यास से घंटों कराहती रही थी।
'पुलिस, एसडीओ ने भी पीड़ित परिवार की बात नहीं सुनी'
विधायक के मुताबिक पड़ित परिवार ने मासूम बच्ची को सील घर से बाहर निकालने और ताला खोलने की गुहार लगाई थी। लेकिन मासूम की मां और दादा की बात भी फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों ने नहीं सुनी। विधायक का कहना है कि पुलिस, एसडीओ ने भी पीड़ित परिवार की बात नहीं सुनी। जिसके बाद परिवार ने अजमेर जाकर ज़िला कलेक्टर से गुहार लगाई। आखिरकार कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने ताले खुलवाकर बच्ची को बाहर निकाला। लेकिन तब तक मासूम बच्ची और उसकी मां का रो रोकर हो चुका था।
मामले में कार्रवाई की मांग
इस मामले में विधायक सुरेश रावत ने की निजी फाइनेंस कंपनी, पुलिस, प्रशासन के ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की विधानसभा अध्यक्ष से मांग की, उन्होंने सरकार को प्रकरण में जवाब देने के निर्देश दिए। बच्ची के दादा के मुताबिक कोर्ट से स्टे होने के बावजूद अवैध तरीके से फाइनेंस कंपनी ने मकान को सीज़ कर दिया।
यह भी पढ़ें...
Updated on:
14 Feb 2020 05:45 pm
Published on:
14 Feb 2020 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
