6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘फाइनेंस कंपनी ने मकान कर डाला सीज़, अंदर भूख से कराहती रही मासूम’, दुधमुंही को लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक

राजस्थान विधानसभा ( Rajasthan Legislative Assembly ) में शुक्रवार को बेहद खास नजारा देखने को मिला। एक मासूम बच्ची को गोद में लेकर पुष्कर विधायक ( Pushkar MLA Suresh Rawat ) विधानसभा पहुंचे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Feb 14, 2020

'फाइनेंस कंपनी ने मकान कर डाला सीज़, अंदर भूख से कराहती रही मासूम', दुधमुंही को लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक

'फाइनेंस कंपनी ने मकान कर डाला सीज़, अंदर भूख से कराहती रही मासूम', दुधमुंही को लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक

जयपुर
राजस्थान विधानसभा ( Rajasthan Legislative Assembly ) में शुक्रवार को बेहद खास नजारा देखने को मिला। एक मासूम बच्ची को गोद में लेकर पुष्कर विधायक ( Pushkar MLA Suresh Rawat ) विधानसभा पहुंचे। उनके साथ इस बच्ची की मां और परिजन भी मौजूद थे। विधायक ( MLA ) ने विधानसभा शून्यकाल में एक बेहद गंभीर और मानवीय संवेदनाओं को कचोटने वाला मुद्दा उठाया।

यह है पूरा मामला ( Jaipur News )

विधायक सुरेश रावत ने रूपनगढ़ के एक परिवार की दर्दभरी दास्तान सुनाई। उन्होंने बताया कि लोन नहीं चुकाने पर निजी फाइनेंस कंपनी ( Finance company ) ने गुरूवार को एक मकान को सीज़ करने की कार्रवाई की थी। इस इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मकान में सो रही 9 माह की दुधमुंही बच्ची को भी बंद कर दिया। इस दौरान मासूम बंद मकान में भूख, प्यास से घंटों कराहती रही थी।

'पुलिस, एसडीओ ने भी पीड़ित परिवार की बात नहीं सुनी'

विधायक के मुताबिक पड़ित परिवार ने मासूम बच्ची को सील घर से बाहर निकालने और ताला खोलने की गुहार लगाई थी। लेकिन मासूम की मां और दादा की बात भी फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों ने नहीं सुनी। विधायक का कहना है कि पुलिस, एसडीओ ने भी पीड़ित परिवार की बात नहीं सुनी। जिसके बाद परिवार ने अजमेर जाकर ज़िला कलेक्टर से गुहार लगाई। आखिरकार कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने ताले खुलवाकर बच्ची को बाहर निकाला। लेकिन तब तक मासूम बच्ची और उसकी मां का रो रोकर हो चुका था।


मामले में कार्रवाई की मांग


इस मामले में विधायक सुरेश रावत ने की निजी फाइनेंस कंपनी, पुलिस, प्रशासन के ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की विधानसभा अध्यक्ष से मांग की, उन्होंने सरकार को प्रकरण में जवाब देने के निर्देश दिए। बच्ची के दादा के मुताबिक कोर्ट से स्टे होने के बावजूद अवैध तरीके से फाइनेंस कंपनी ने मकान को सीज़ कर दिया।

यह भी पढ़ें...

शराब की दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया शरू, मोबाइल से भी हो सकता है आवेदन, 45% तक मिलेगा कमीशन, जानें प्रक्रिया

हंसते-खेलते घर लौट रहे थे स्कूली बच्चे, नशे में धुत डम्पर चालक ने कुचला, 3 की मौत, 3 गंभीर घायल


शहर में घुसी तस्करों की कार, 200 पुलिसकर्मियों ने इलाके को घेरा, एक तस्कर साइकिल पर तो दूसरा पैदल भागा...