जयपुर

घर के आंगन में खेल रहा था मासूम, पानी के ड्रम में गिरने से पौने तीन वर्षीय बालक की मौत

श्रीगंगानकर के श्रीकरणपुर में बहन के साथ खेलने के दौरान घर के आंगन में खेलने के दौरान जमीन में दबे पानी के ड्रम में डूबने से गुरुवार को करीब पौने तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बताया गया कि घटना से कुछ देर पहले ही वह अपनी बहन के साथ आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौटा था।

2 min read
Mar 17, 2023

श्रीगंगानकर के श्रीकरणपुर में बहन के साथ खेलने के दौरान घर के आंगन में खेलने के दौरान जमीन में दबे पानी के ड्रम में डूबने से गुरुवार को करीब पौने तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बताया गया कि घटना से कुछ देर पहले ही वह अपनी बहन के साथ आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौटा था।

जानकारी अनुसार वार्ड दो स्थित शनि मंदिर के निकट रहने वाले श्रमिक डूंगरराम मेघवाल पुत्र रूघा राम मिस्त्री का पौने तीन वर्षीय बालक हिमांशु गुरुवार दोपहर करीब दो बजे अपनी बड़ी बहन जाह्नवी (5) के साथ आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौटा।

कुछ देर बाद वह घर से सटे खाली भूखंड में बहन के साथ खेल रहा था कि अचानक पानी के भंडारण के लिए जमीन में दबाए गए ड्रम में जा गिरा। बताया गया कि करीब ढाई-तीन फीट गहरे ड्रम का ढक्कन खुला था और पानी में गिरे पत्ते (पेड़ के) निकाल रहा था।

इस मौके पर मौजूद बहन ने भाई को पानी से भरे ड्रम से निकालने का प्रयास किया लेकिन विफल रहने पर शोर कर दिया। यह सुनकर बच्चे की दादी पार्वती देवी व मां तुलसी देवी वहां पहुंची और बच्चे को ड्रम से निकाला। बेसुध बालक को तुरंत राजकीय चिकित्सालय लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रिश्तेदारी में जाने की कर रहे थे तैयारी और...

जानकारी अनुसार बालक हिमांशु के माता-पिता सहित अन्य परिजन शाम को रिश्तेदारी में जाने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक यह घटनाक्रम हो गया। हादसे की सूचना पाकर आस-पड़ोस का हर व्यक्ति स्तबध रह गया। वहीं, मृतक के परिजन की अश्रुधारा थमने का नाम नहीं ले रही थी। शाम को गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

Published on:
17 Mar 2023 05:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर