28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इनोवेटर्स अंकित जैन और राधेश अग्रहरि इनोवेशन अवॉर्ड से सम्मानित, जमीनी स्तर पर नवाचार के लिए मिला पुरस्कार

इनोवेटर्स अंकित जैन और राधेश अग्रहरि को कृषि विकास और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इनोवेशन अवॉर्ड्स 2024 से सम्मानित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
innovators Ankit Jain and Radhesh Agrahari honoured with Innovation Award

अवॉर्ड प्राप्त करते इनोवेटर्स अंकित जैन और राधेश अग्रहरि

जयपुर। राजस्थान निवासी अंकित जैन और राधेश अग्रहरि को कृषि विकास और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिल्ली में हनी बी नेटवर्क क्रिएटिविटी एंड इंक्लूसिव इनोवेशन अवॉर्ड्स 2024 से सम्मानित किया गया। अंकित और राधेश दोनों ही इनोवेशन के जरिए पर्यावरण संरक्षण पर महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। स्टार्टअप ईएफ पॉलीमर के सह-संस्थापक अंकित जैन अपने अनूठे उत्पाद 'फसल अमृत' के लिए जाने जाते हैं। यह किसानों के लिए फसल उत्पादन बढ़ाने और पानी की खपत कम करने में काफी मददगार साबित हुआ है। वहीं, राधेश अग्रहरि द्वारा चिकन वेस्ट से 'प्राकृतिक फाइबर' का आविष्कार कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम योगदान दिया है। उनके इस नवाचार के लिए देश व विदेश के विभिन्न संस्थान उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।

जीआईएएन ने दोनों के आइडिया को चुना

जीआईएएन (गुजरात ग्रासरूट इनोवेशन ऑग्मेंटेशन नेटवर्क) ने दोनों प्रतिभाशाली चेहरों का चुनाव किया। दरअसल, जीआईएएन ने जमीनी स्तर पर नवाचार के माध्यम से पर्यावरण और समाज में अहम भूमिका निभा रहे लोगों के चयन के लिए पूरे भारत में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया। देश के विभिन्न क्षेत्रों से 2500 लोगों ने आवेदन किए। गहन समीक्षा प्रक्रिया के बाद, उनकी रचनात्मकता, व्यवहार्यता और प्रभाव के आधार पर पहले दौर में 120 विचारों को शॉर्टलिस्ट किया गया। आगे के मूल्यांकन के बाद 33 इनोवेटिव विचारों का चयन किया गया। पुरस्कार समारोह के दौरान 15 फाइनलिस्ट को उनकी सरलता और योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें पूरे राजस्थान से केवल 2 लोगों का चयन किया गया।