
bjp rajasthan headquarter
राजस्थान में सरकार के भाजपा मुख्यालय में आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए की जा रही मंत्रियों की जनसुनवाई में आने वाले फरियादियों को न तो पीने के लिए पानी है और न ही उनके लिए बैठने की व्यवस्था है।
स्थिति ऐसी है कि जनसुनवाई में आने वाले मंत्री बोतलबंद पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं और फरियादी मुख्यालय में इधर-उधर पानी तलाशते रहते हैं, ताकि वे अपनी प्यास बुझा सकें।
कुछ समय पहले मंगाए थे पानी के कैंपर
पहले भाजपा मुख्यालय पर जनसुनवाई में आने वाले फरियादियों के लिए पीने के पानी के कैंपर मंगवाए थे। जिससे फरियादियों को पानी पीने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता था। लेकिन अचानक से यह व्यवस्था बंद कर दी गई। अब ?फरियादी पीने के लिए इधर से उधर घूमते रहते हैं। वहां पानी के लिए अगर कोई पूछता है तो उसको बताया जाता है कि पीछे आरओ लगा हुआ है, वहीं से पानी पीना होगा।
मंत्रियों के लिए बोतलबंद पानी
जनसुनवाई में आने वाले मंत्रियों को पार्टी पदाधिकारी पीने के लिए बोतलबंद पानी उपलब्ध कराते हैं। जैसे ही जनसुनवाई शुरू होती है तो वहां मंत्रियों की सहायता के लिए तैनात पदाधिकारी तत्काल आठ-दस पानी की बोतले लाकर देते हैं और मंत्री अपना गला तर करते हैं।
फरियादियों के लिए बैठने की व्यवस्था तक नहीं
मंत्री जनसुनवाई तय स्थान पर नहीं करते हैं। कुछ मंत्री बड़े हॉल में करते हैं तो कुछ पदाधिकारियों के हाल में ही जनसुनवाई करते हैं। अब जितनी देर जनसुनवाई चलती है तो फरियादियों को खड़े-खड़े ही अपनी परिवेदना बतानी होती है। जबकि फरियादियों को बैठने की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
Published on:
16 Dec 2016 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
