1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरियादी प्यासे, मंत्री गटक रहे हैं बोतलबंद पानी; भाजपा मुख्यालय पर जनसुनवाई का ऐसा हाल

यहां मंत्री जनसुनवाई तय स्थान पर नहीं करते हैं। कुछ मंत्री बड़े हॉल में करते हैं तो कुछ पदाधिकारियों के हाल में ही जनसुनवाई करते हैं। फरियादियों को न तो पीने के लिए पानी है और न ही उनके लिए बैठने की व्यवस्था है....

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

vijay ram

Dec 16, 2016

bjp rajasthan headquarter

bjp rajasthan headquarter

राजस्थान में सरकार के भाजपा मुख्यालय में आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए की जा रही मंत्रियों की जनसुनवाई में आने वाले फरियादियों को न तो पीने के लिए पानी है और न ही उनके लिए बैठने की व्यवस्था है।


स्थिति ऐसी है कि जनसुनवाई में आने वाले मंत्री बोतलबंद पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं और फरियादी मुख्यालय में इधर-उधर पानी तलाशते रहते हैं, ताकि वे अपनी प्यास बुझा सकें।


कुछ समय पहले मंगाए थे पानी के कैंपर
पहले भाजपा मुख्यालय पर जनसुनवाई में आने वाले फरियादियों के लिए पीने के पानी के कैंपर मंगवाए थे। जिससे फरियादियों को पानी पीने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता था। लेकिन अचानक से यह व्यवस्था बंद कर दी गई। अब ?फरियादी पीने के लिए इधर से उधर घूमते रहते हैं। वहां पानी के लिए अगर कोई पूछता है तो उसको बताया जाता है कि पीछे आरओ लगा हुआ है, वहीं से पानी पीना होगा।


मंत्रियों के लिए बोतलबंद पानी
जनसुनवाई में आने वाले मंत्रियों को पार्टी पदाधिकारी पीने के लिए बोतलबंद पानी उपलब्ध कराते हैं। जैसे ही जनसुनवाई शुरू होती है तो वहां मंत्रियों की सहायता के लिए तैनात पदाधिकारी तत्काल आठ-दस पानी की बोतले लाकर देते हैं और मंत्री अपना गला तर करते हैं।


फरियादियों के लिए बैठने की व्यवस्था तक नहीं
मंत्री जनसुनवाई तय स्थान पर नहीं करते हैं। कुछ मंत्री बड़े हॉल में करते हैं तो कुछ पदाधिकारियों के हाल में ही जनसुनवाई करते हैं। अब जितनी देर जनसुनवाई चलती है तो फरियादियों को खड़े-खड़े ही अपनी परिवेदना बतानी होती है। जबकि फरियादियों को बैठने की भी व्यवस्था होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें

image