27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामूली कहासुनी के बाद इंस्पेक्टर के बेटे ने युवक को उतारा मौत के घाट

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके के जगदम्बा नगर में मंगलवार को मंदिर के पास गली में घूमने की बात को लेकर मामूली कहासुनी के बाद इंस्पेक्टर के बेटे ने एक व्यक्ति पर बल्ले से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Apr 03, 2024

मामूली कहासुनी के बाद इंस्पेक्टर के बेटे ने युवक को उतारा मौत के घाट

मामूली कहासुनी के बाद इंस्पेक्टर के बेटे ने युवक को उतारा मौत के घाट

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके के जगदम्बा नगर में मंगलवार को मंदिर के पास गली में घूमने की बात को लेकर मामूली कहासुनी के बाद इंस्पेक्टर के बेटे ने एक व्यक्ति पर बल्ले से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। मारपीट करने के बाद आरोपी ने पिता के साथ बेहोश पड़े घायल व्यक्ति को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया उसके बाद फरार हो गया। हादसे में घायल व्यक्ति की मंगलवार रात करीब तीन बजे अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि मृतक मोहनलाल (35) आगरा का रहने वाला था और यहां जगदम्बा नगर के पास रहता था। मोहन करीब दस साल से सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। मोहन मंगलवार रात करीब दस बजे मंदिर के पास गया था। जहां पर पड़ोस में रहने वाले क्षितिज शर्मा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद मोहन पैदल रवाना हो गया। उसके पीछे-पीछे क्षितिज स्कूटी लेकर चल रहा था। क्षितिज स्कूटी घर में खड़ी की और बल्ला लेकर बाहर निकला। घर के गेट के पास मोहन के सिर पर बल्ले से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। क्षितिज के पिता प्रशांत घर से बाहर आए और बेटे को समझाकर साइड में ले गए। इसके बाद इंस्पेक्टर ने घर से कार निकाली और पत्नी, बेटा-बेटी के सहयोग से घायल मोहन को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी क्षितिज के पिता इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा सीएम सिक्योरिटी में तैनात हैं।