
Instagram लाया नया स्टोरी ले-आउट फीचर
बुधवार को कंपनी सीईओ एडम मॉसरी ने ऑफिशली इस फीचर का रोलआउट अनाउंस कर दिया है।एक ट्वीट में मॉसरी ने इंस्टाग्राम का नया फीचर अनाउंस किया है। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज से जुड़ा है और इसकी मदद से यूजर्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मल्टिपल इमेजेस ग्रिड फॉरमेट में पोस्ट कर सकेंगे। इंस्टाग्राम सीईओ ने इस लेआउट स्टोरी फीचर की मदद से एक चार इमेजेस की ग्रिड स्टोरी शेयर की।
एकसाथ 6 फोटो का ग्रिड
फेसबुक की ओनरशिप वाले ऐप पर अनाउंस नए फीचर से जुड़ी यह बात ट्वीट से कन्फर्म हो गई है कि लेआउट फीचर की मदद से क्लिक की गईं फोटो पर भी फिल्टर्स इस्तेमाल किए जा
सकेंगे। इंस्टाग्राम की ओर से भी एक ट्वीट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि मैक्सिमम छह फोटो का ग्रिड स्टोरीज के लिए बनाया जा सकेगा।
शुरू हुआ फीचर रोलआउट
लेआउट फीचर के लिए यूजर्स को अपने कैमरा रोल या गैलरी से इमेसेज सिलेक्ट करनी होंगी। यूजर्स चाहें तो इंस्टाग्राम कैमरा की मदद से भी फोटोज क्लिक कर सकते हैं। अब तक मल्टिपल
इमेजेस स्टोरी में शेयर करने के लिए यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होती थी और सीधे यह ऑप्शन नहीं मिलता था। इस सप्ताह के अंत तक सभी यूजर्स को यह फीचर मिल
जाएगा।
Published on:
19 Dec 2019 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
