
मुख्य सचिव शर्मा के निर्देश, फूड पैकेट योजना में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रहे
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने रविवार को विभिन्न विभागों के सचिवों एवं विभागाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। बैठक में 3 जुलाई को होने वाले पालनहार योजना लाभार्थी संवाद, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल तथा विद्यालयों में भारतीय संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्य के पाठन संबंधी विषयों पर समीक्षा की गई।
मुख्य सचिव शर्मा ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में जिला कलक्टरों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना में दी जाने वाले राशन सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि 10 जुलाई से शुरू होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए बड़े स्तर पर रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। लगभग 57 लाख प्रतिभागियों ने इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए अब तक पंजीकरण करवाया है, जिसमें महिला प्रतिभागियों की हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत है।
बैठक में मुख्य सचिव शर्मा ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में प्रत्येक विद्यालय में संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्य का पाठन आरंभ करने का जो निर्णय लिया गया है, उससे प्रदेश की युवा पीढ़ी में लोकतांत्रिक मूल्यों एवं राष्ट्रीयता का जज्बा मजबूत होगा। प्रदेश के विद्यालयों में हर शनिवार (नो बैग-डे) पर इसका आयोजन किया जाएगा। बैठक में सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर एवं नवघोषित जिलों के विशेषाधिकारी भी मौजूद रहे।
Published on:
02 Jul 2023 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
