
भाजपा सांसदों को निर्देश-गहलोत सरकार के खिलाफ रहें हमलावर
जयपुर। राजस्थान में मोदी सरकार की योजनाओं का जनता को समुचित लाभ मिल रहा है या नहीं, अगर नहीं मिल रहा है तो कहां दिक्कत सामने आ रही है, भाजपा ने पार्टी सांसदों को इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बैठक लेकर निर्देश जारी किए।
बैठक में प्रदेश की संगठनात्मक कार्ययोजना की समीक्षा हुई। 16 मार्च से गहलोत सरकार के खिलाफ जिलास्तर पर शुरू हुए आंदोलन के पूरे अप्रैल तक चलने पर चर्चा हुई। आगामी कार्ययोजना पर भी मंथन हुआ। इस दौरान विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी सांसदों से क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने को भी कहा गया। सांसदों से कहा गया कि वे मोदी सरकार की योजनाओं का जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए प्रयास करें। अगर किसी स्तर से दिक्कत आ रही है तो रिपोर्ट करें, जिससे समस्या का निदान हो। बैठक में राज्य की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक रुख अख्तियार करने का भी निर्देश जारी हुआ।
पार्टी नेताओं को यह भी कहा गया है कि वे आने वाले समय में राजस्थान में नेताओं के दौरे भी बढेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा सहित कई नेताओं के प्रदेश में लगातार प्रवास होंगे।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी आने वाले समय में चुनाव प्रभारी भी लगा सकती है। चुनाव प्रभारियों में दो केन्द्रीय मंत्री और एक प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष का नाम चर्चाओं में ज्यादा चल रहा है।
Published on:
22 Mar 2023 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
