8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्जरी से महिला बन गई पुरुष, राजस्थान हाई कोर्ट के सामने आया अनूठा मामला, दे डाले यह आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट ने जन्म के समय महिला-पुरुष दोनों के गुण वाले व्यक्ति के सर्जरी से पुरुष बनने के बावजूद सर्विस रिकॉर्ड में जेंडर नहीं बदलने को गंभीरता से लिया। कोर्ट ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों की शिकायतों के समाधान और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए वर्ष 2019 के कानून के अंतर्गत जिला स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र विकसित किया जाए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

May 26, 2023

photo_6307604845560969810_x.jpg

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने जन्म के समय महिला-पुरुष दोनों के गुण वाले व्यक्ति के सर्जरी से पुरुष बनने के बावजूद सर्विस रिकॉर्ड में जेंडर नहीं बदलने को गंभीरता से लिया। कोर्ट ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों की शिकायतों के समाधान और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए वर्ष 2019 के कानून के अंतर्गत जिला स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र विकसित किया जाए। सभी जिला कलक्टर को इस कानून की पालना के लिए दिशा-निर्देश जारी कर 4 सितंबर तक पालना रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाए।

न्यायाधीश अनूप कुमार ढंड ने छिंदरपाल सिंह की याचिका पर यह आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि पहले हम दो जेंडर मानते थे, लेकिन अब तीसरे जेंडर को भी मान्यता है। प्रार्थी सर्जरी के बाद पुरुष बन गया और उसके दो संतान हैं। सेवा रिकॉर्ड में संशोधन नहीं किए जाने से समाज में अब उसकी पहचान को लेकर मुश्किल हो रही है। उसकी पत्नी व बच्चों को परिलाभ प्राप्त करने में भी दिक्कत होगी। याचिकाकर्ता ने सर्जरी करवाकर पुरुष बनने का विकल्प चुना। ऐसे में वह सेवा रिकॉर्ड में नाम और जेंडर बदलवाने का हकदार है। कोर्ट ने मामले में याचिकाकर्ता से कहा कि वह ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों का संरक्षण अधिनियम-2019 के अंतर्गत कलक्टर को आवेदन करे और कलक्टर दो माह में जांच कर उसे प्रमाण पत्र जारी करें। विभाग इस प्रमाण पत्र के आधार पर उसके सेवा रिकॉर्ड में संशोधन करे।

यह भी पढ़ें : सरकार बनाने को लेकर सीएम गहलोत ने कही बड़ी बात, पढ़े पूरी खबर

2013 में महिला वर्ग में बना पीटीआई
याचिका में कहा गया कि प्रार्थी का जन्म महिला के रूप में हुआ और उसमें पुरुष के गुण भी थे। वर्ष 2013 में वह महिला वर्ग में पीटीआई बन गया। बाद में उसने सर्जरी करा ली और अब वह पुरुष के रूप में जीवन जी रहा है। इसके अनुरूप सितंबर 2018 में सेवा रिकॉर्ड में संशोधन के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया, लेकिन राज्य सरकार ने रिकॉर्ड में संशोधन नहीं किया। इस पर याचिका दायर कर राज्य सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें : रकबर मॉब लिंचिंग मामले में 4 अभियुक्तों को सजा, एक बरी