23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

प्रवासी राजस्थानियों के डीएनए में बौद्धिक क्षमता, व्यापार कौशल : डॉ. पूनिया

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने अपने दो दिवसीय बेंगलुरु दौरे के तहत आज प्रवासी राजस्थानी अग्रवाल समाज के होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान दिए अपने सम्बोधन में डॉ. पूनिया ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों का अपने परिश्रम और मेहनत से कर्नाटक की धरती को आर्थिक रूप से ताकतवर बनाने में बड़ा योगदान है।प्रवासी राजस्थानी अग्रवाल समाज का होली मिलन कार्यक्रम

Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Mar 21, 2022

जयपुर। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने अपने दो दिवसीय बेंगलुरु दौरे के तहत आज प्रवासी राजस्थानी अग्रवाल समाज के होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान दिए अपने सम्बोधन में डॉ. पूनिया ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों का अपने परिश्रम और मेहनत से कर्नाटक की धरती को आर्थिक रूप से ताकतवर बनाने में बड़ा योगदान है।

उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के डीएनए में बौद्धिक क्षमता, व्यापार कौशल है। अग्रवाल समाज का खासतौर पर इसलिए अभिनंदन करना चाहूंगा कि कोरोना जैसी महामारी में पीड़ितों-जरूरतमंदों के आंसू पोंछने के लिए बेंगलुरु में कोई समाज सबसे पहले खड़ा था उसका नाम अग्रवाल समाज है। समाज के लोगों ने जिस तरीके से राशन, भोजन की व्यवस्था की, बड़े से बड़े धनाढ्य परिवारों की माता बहनों ने भी भोजन बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया।