
अर्न्तराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
जिला वेस्ट टीम और झोटवाड़ा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ गिरोह का पर्दाफाश कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों का सरगना तोफिक करीब दो वर्ष से एसओजी और अन्य थाना पुलिस का वांटेड है। जिला विशेष टीम ने दो जगह कार्रवाई करते हुए 300 किलो डोडा पोस्त, 450 ग्राम अफीम और 3.56 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि मूलत: झुंझुनूं हाल झोटवाड़ा स्थित रघुनाथपुरी निवासी वांटेड तोफिक, बाल विहार कॉलोनी निवासी इमरान अहमद, झालावाड़ के सुमेल निवासी मोहम्मद जावेद, मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी बने सिंह, झालावाड़ के गंगदर निवासी बहादुर सिंह और उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी नईम खान को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी तोफिक के खिलाफ एसओजी थाने में दो प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों से डोडा पोस्त बेचकर एकत्र की गई रकम 3.56 लाख रुपए बरामद किए गए। साथ में एक पिकअप, कार, बाइक भी बरामद की है। आरोपी तोफिक 60 क्विंटल मादक पदार्थ मिलने के मामले में वांटेड चल रहा था।
शातिर किस्म का है आरोपी-
थानाप्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि अवैध डोडा पोस्त, अफीम की तस्करी में तोफिक लगभग एक दशक से अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त हैं। आरोपी शातिर है और राजस्थान, हरियाणा, यूपी, एमपी आदि राज्यों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करता हैं। आरपी तोफिक के खिलाफ एसओजी जयपुर में भी अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त का प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें लगभाग दो साल से वह फरार चल रहा हैं। आरोपी अन्य राज्य के मादक पदार्थ के तस्करों से सम्पर्क में रहकर मादक पदार्थ की बड़ी तस्करी करता हैं। तोफिक का मुख्य सहयोगी इमरान है जो इसके लिए मादक पदार्थ की तस्करी के लिए ग्राहक और सम्पर्क सूत्र रखता हैं। इस पूरी कार्रवाई में
डीएसटी टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिहं का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।
Published on:
25 Aug 2021 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
