
विधायक गोपाल शर्मा विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए
जयपुर हैरिटेज नगर निगम के सिविल लाइंस जोन के वार्डों में 1.60 करोड़ रुपए से इंटरलॉकिंग और सड़क निर्माण के कार्य होंगे। विधायक गोपाल शर्मा ने गुरुवार को इन कार्यों का शिलान्यास किया। वार्ड 53 के कटेवा नगर में 25 लाख रुपए से फुटपाथ पर इंटरलॉकिंग टाइल्स और सीसी सड़क निर्माण कार्य होगा।
वहीं, वार्ड 50 के मोदी नगर में 25 लाख रुपए और वार्ड 48 के शिव मार्ग स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर के आसपास 25 लाख रुपए से फुटपाथ इंटरलॉकिंग टाइल्स, वार्ड 45 की को-ऑपरेटिव कॉलोनी और जमुना डेयरी में 25 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य होगा।
इसके अलावा वार्ड 47, 48 और 51 में 60 लाख रुपए से पेयजल लाइन डाली जाएगी। विधायक ने कहा कि लोगों को सहूलियत के प्रयास जारी रहेंगे। अलग-अलग वार्डों में हुए कार्यक्रमों में हैरिटेज निगम चेयरमैन पवन शर्मा और धीरज शर्मा, पार्षद रेखा राठौड़ और राजेश कुमावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Published on:
02 May 2025 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
