जयपुर. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया गया। गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा और गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ की ओर से आज सुबह मुरलीपुरा के दादी का फाटक पर नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करीब 400 से अधिक श्रमिकों ने भाग लिया। गायत्री परिवार कार्यकर्ताओं ने राहगीरों व श्रमिकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने श्रमिकों के सामने झोली फैलाकर शराब, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट का त्याग करने की भीख मांगी और नशा छोड़ने का संकल्प कराया। इस भावनात्मक अपील का हाथों हाथ असर हुआ। दो दर्जन से अधिक लोगों ने बीड़ी, गुटखा और शराब का सेवन न करने का संकल्प लिया। नशा मुक्ति आंदोलन जयपुर के प्रभारी प्रहलाद शर्मा, गणपत वर्मा, राजेंद्र सैनी, मंगल सैनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सहयोग किया। इससे पूर्व मुरलीपुरा के रामेश्वर धाम स्थित गायत्री चेतना केंद्र से दादी का फाटक तक नशा मुक्ति रैली निकाली गई। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी गायत्री शक्तिपीठ, गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़, वेदना निवारण केंद्र में नशा मुक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए गए।