
अंतरराष्ट्रीय कॉन्क्लेव स्टोना का समापन 18 को , राजसिको चेयरमैन अरोड़ा शिरकत करेंगे
जयपुर। इंडियन फेडरेशन ऑफ ग्रेनाइट इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्क्लेव स्टोना का 18 फरवरी को बेंगलुरु में समापन होगा। समापन समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस आर बोम्मई मुख्य अतिथि और राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
इससे पहले शुक्रवार को अरोड़ा ने बेंगलुरु पहुंच कर स्टोना प्रदर्शनी का अवलोकन किया। फेडरेशन के अध्यक्ष ईशवेंद्र सिंह और फेयर के चेयरमैन मनोज सिंह ने अरोड़ा का स्वागत किया। गौरतलब है राजस्थान सरकार निर्यातकों के प्रोत्साहन के लिए अनेकों योजनाएं इस वर्ष ला रही है।अरोड़ा ने बताया कि इमारती पत्थर की बात करें तो राजस्थान के विभिन्न शहरों में स्थित विभिन्न खानों से होने वाले निर्यात का देश भर में महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसमें उत्तरोत्तर वृद्धि करना राजस्थान की वर्तमान सरकार की प्राथमिकता रही है। अरोड़ा ने राजस्थान से भाग लेने वाले उद्योगपति व मशीन निर्माताओं से मुलाक़ात की और उनको मार्च में होने वाले अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में आने का व्यक्तिगत निमंत्रण दिया।
Published on:
17 Feb 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
