20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्कर में 4 से 7 मार्च तक होगा इंटरनेशनल होली फेस्टिवल, जुटेंगे ख्यातनाम कलाकार

कार्यक्रम का शुभारंभ 4 मार्च को सरोवर पर महा आरती के साथ होगा जबकि समापन 7 मार्च को होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Feb 20, 2023

pushkar_holi.jpg

Pushkar international Holi Festival/Demo Pic

International Holi Festival in Pushkar: अजमेर जिले के पुष्कर में 4 से 7 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने रविवार को जिला कलेक्ट्रेट कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पुष्कर होली महोत्सव में बुलाने के लिए हरिहरन और अनुराधा पौडवाल के नाम पर चर्चा हो रही है। श्रीराम भारतीय कला केंद्र नई दिल्ली और अमित त्रिवेदी भजन की गंगा बहाएंगे।

यह भी पढ़ें:
नौ दिनों तक जीवंत होंगे लोकरंग, बीकानेर में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 25 से होगा शुरू

बैठक में जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिसोदिया आदि अधिकारी उपस्थित थे। निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव के अंतर्गत 4 मार्च को महाआरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया जाएगा। 5 मार्च को कैमल व हॉर्स शो, नगाड़ा वादन, बॉलीवुड कलाकारों द्वारा धार्मिक भजन संध्या और 6 मार्च को चंग, कच्ची घोड़ी, गैर नृत्य का वृहद रूप से मंचन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। 7 मार्च को गुलाब और गुलाल की होली और बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा।