24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर को 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी

बीसीसीआई ने घोषित किया घरेलू सीजन के कार्यक्रम...एसएमएस स्टेडियम में 17 नवंबर और 9 फरवरी 2022 को होंगे मैच....जयपुर में 16 अक्टूबर 2013 में हुआ था अंतिम मैच

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर को 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी

जयपुर को 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी

जयपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को साल 2021-2022 के लिए अपने घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों का कार्यक्रम जारी किया है। इसमें जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को आठ साल बाद मैचों की मेजबानी मिली है। भारत का घरेलू सीजन आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के फाइनल के तीन दिन बाद 17 नवंबर से शुरू होगा। बीसीसीआई शीर्ष परिषद ने सोमवार को हुई बैठक में इस कार्यक्रम को मंजूरी दी। कार्यक्रम के अनुसार जयपुर में इसी साल 17 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 और वर्ष 2022 में 9 फरवरी को भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा।
2013 में हुई थी रनों की बारिश
जयपुर में अंतिम बार वर्ष 16 अक्टूबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था यह मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। इस मैच में दर्शकों ने जबरदस्त रनों की बारिश देखी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 359 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया था। इसमें रोहित शर्मा ने नाबाद 141और विराट कोहली ने भी नाबाद 100 रन बनाए वहीं शिखर धवन ने 95 रन की पारी खेली थी। भारत ने एसएमएस स्टेडियम पर अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया।
जयपुरवासियों को काफी लंबे समय से इसका इंतजार था, हम इन दोनों मैचों का बेहतरीन आयोजन करके दिखाएंगे
- वैभव गहलोत, अध्यक्ष, राजस्थान क्रिकेट संघ