20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित

अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर राजधानी जयपुर के बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
2.jpg

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर राजधानी जयपुर के बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, शिक्षा मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला, चिकित्सा सचिव डॉ पृथ्वी, निदेशक अराजपत्रित सुरेश नवल, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ आरपी माथुर सहित नर्सेज कर्मचारी और स्टूडेंट्स मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में मंत्री ने नर्सिंग सेवा में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। समारोह में मंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नर्सेज ने कोरोना में बेहतर काम किया। उन्होंने कहा कि नर्सेज का काम देवी देवताओं से कम नहीं , आपका काम कोई नहीं कर सकता, नर्सेज कर्मचारियों ने चिकित्सा सेवाओं की योजनाओं को सफल बनाने का काम किया। मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की शिकायतें आती है लेकिन नर्सेज की शिकायत नहीं आती। वहीं मंत्री ने कहा कि पहले केरला के लोग नर्सिंग सेवा में आते थे अब राजस्थान में भी युवा नर्सिंग सेवाओ में आ रहे। सबसे अधिक भर्तियां मेडिकल सेवाओं में निकाली गई। चिरंजीवी सेवा में 25 लाख तक का निःशुल्क इलाज शुरू किया गया है। राइट टू हेल्थ का मकसद है मरीज का अस्पताल में इलाज करना लेकिन आरटीएच को लेकर प्राइवेट अस्पतालों को गलतफहमी हुई। परसादी लाल ने कहा कि बजट का 7 प्रतिशत हेल्थ केयर पर खर्च कर रहे है।