
अंतरर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस: राजस्थान में आज से शुरू होने थे शहरी व ग्रामीण ओलंपिक, लेकिन फिर अटके
जयपुर। दुनियाभर में 23 जून को अंतरर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता है। राजस्थान की बात करे तो यहां राज्य सरकार ने पिछले साल 2022 में ग्रामीण ओलंपिक कराया। जिसमें 29 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों ने खेल में भाग लिया। हर उम्र के खिलाड़ियों ने ग्रामीण ओलंपिक में भाग लिया। जिसके बाद इसे वल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। ग्रामीण ओलंपिक की सफलता के बाद सरकार ने शहरी ओलंपिक कराने का निर्णय लिया। जिसके बाद अब तक दो बार शहरी व ग्रामीण ओलंपिक कराने को दो बार तिथियों को आगे बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में अंतरर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर 23 जून से शहरी व ग्रामीण ओलंपिक शुरू होने थे। जिसे राज्य सरकार की ओर से निरस्त कर दिया गया। अब 10 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा।
23 जून मतलब रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन
राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन की तिथि में परिवर्तन किया है। यह खेल अब 23 जून के स्थान पर 10 जुलाई को शुरू होंगे। वहीं, खेलों में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि भी 23 जून तक बढ़ाई गई है। ऐसे में आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन है।
कबड्डी में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन
राजस्थान के गांवों में क्रिकेट पर कबड्डी का उत्साह भारी पड़ रहा है। गांव-गांव में कबड्डी की टीम तैयार हो रही है। पूरे राज्य में ग्रामीण ओलम्पिक में मंगलवार शाम तक क्रिकेट में जहां 817510 खिलाडिय़ों ने पंजीयन करवाया। वहीं वहीं कबड्डी का पंजीयन 12 लाख को पार कर गया। गांवों में हर वर्ग के खिलाड़ी इसकी तैयारियों में जुटे हैं। इसका बड़ा कारण है यह है कि इस खेल में ज्यादा बड़े मैदान की जरूरत नहीं पड़ती। मैदान आसानी से तैयार हो जाते हैं। किसी खास उपकरण को खरीदने पर रुपए खर्च नहीं करने पड़ते। इसके अलावा ग्रामीण ओलम्पिक में उम्र की कोई सीमा नहीं है। ग्रामीण ओलंपिक की बात करे तो उसमें भी सबसे ज्यादा कबड्डी के खिलाड़ी थे। करीब 11 लाख खिलाड़ियों ने कबड्डी में रजिस्ट्रेशन कराया था।
इस बार खेलों में रजिस्ट्रेशन ( 20 जून तक)
खेल पंजीयन
कबड्डी 1270491
टेनिस बाल क्रिकेट 817510
रस्साकसी 783091
खोखो 590739
वॉलीबाॅल 345373
फुटबाॅल 293336
शूटिंगबाॅल 134792
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का महत्व
यह दिन दुनिया भर में राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों द्वारा सभी लिंग, उम्र और सामाजिक पृष्ठभूमि के लोगों को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है। ओलंपिक आंदोलन तीन स्तंभों पर बना है: आंदोलन, सीखना और खोज। इस दिवस को मनाने का मुख्य लक्ष्य स्वस्थ, मजबूत और सक्रिय रहने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। कई संगठन और गैर-सरकारी संगठन अब खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करके और किसी भी प्रकार के खेल में भाग लेने के लिए लोगों का स्वागत करते हुए इस दिन को मनाते हैं। लिंग, आयु या एथलेटिक क्षमता के बावजूद दुनिया भर में खेल में भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक यह दिन केवल खेलों से अधिक हो गया है क्योंकि दुनिया भर के एनओसी भी शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं जो सभी प्रकार के लोगों को आकर्षित करते हैं।
Published on:
23 Jun 2023 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
