भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर (Jaipur Chapter of the Institute of Company Secretaries of India) की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day ) कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सिटी के एक होटल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रमा देवी और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कम्पनी सचिव नीलम भंडारी रही। दोनों वक्ताओं ने महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानने का आह्वान किया। उनका कहना था कि समाज में आगे बढऩे के लिए महिलाओं को अपनी पहचान खुद बनाने की जरूरत है यदि महिलर सशक्त होगी तो परिवार भी सशक्त होगा।
वहीं कार्यक्रम में दो पैनल डिस्कशन भी आयोजित किए गए। पहले सेशन की थीम ‘इमर्जिंग एरियाज फॉर विमेंस इन मॉडर्न टाइम्स’ (Emerging Areas for Women in Modern Times’) रखी गई,, जिसमें जीएसटी की जॉइंट कमिश्नर डॉ. वीना शर्मा, सीनियर कंसलटेंट डॉ. नम्रता गुप्ता, पत्रिका की संवाददाता राखी हजेला और सिस्टर ब्रह्मकुमारी सुनेहा पेनेलिस्ट रहीं और महिलाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर अपने विचार रखे। वक्ताओं का कहना था कि आज की महिला अपने आप में सशक्त है और समाज में अपना नया मुकाम बना रही है। हालांकि कुछ चुनौतियां आज भी उसके सामने हैं लेकिन वह इन चुनौतियों को भी दूर करने में सक्षम है। वहीं दूसरे सेशन की थीम ‘एम्पावेरिंग वीमेन इन बोर्ड रूम एंड बियॉन्ड’ रखी गई,जिसमें सीएस स्वाति जैनए सीएस प्रतिभा खंडेलवाल, सीएस श्वेता कट्टा और सीएस शिल्पा कासलीवाल पेनेलिस्ट रही। इस अवसर पर कम्पनी सचिव दिसम्बर 2022 परीक्षा के मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जयपुर चैप्टर के वाइस चेयरमैन सीएस अमृतांशु बालानी, सेक्रेटरी सीएस रजत गोयल, कोषाध्यक्ष सीएस मुकेश हेडा और उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद् के सदस्य सीएस राहुल शर्मा भी उपस्थित थे ।