20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में सोमवार को भी रहेगा इंटरनेट बंद, जानिए: कब—कैसे होगी नेटबंदी

राजधानी जयपुर में सोमवार को भी इंटरनेट बंद रहेगा। इंटरनेट के लिए जयपुर संभागीय आयुक्त की ओर से आदेश जारी किए गए है। इससे पहले इंटरनेट बंद के आदेश 25 जनवरी को जारी किए गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर में कल भी रहेगा इंटरनेट बंद, जानिए: कितने देर रहेगी नेटबंदी

जयपुर में कल भी रहेगा इंटरनेट बंद, जानिए: कितने देर रहेगी नेटबंदी

जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार को भी इंटरनेट बंद रहेगा। इंटरनेट के लिए जयपुर संभागीय आयुक्त की ओर से आदेश जारी किए गए है। इससे पहले इंटरनेट बंद के आदेश 25 जनवरी को जारी किए गए थे। जिसमें 25 व 26 जनवरी को इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए गए थे।

प्रदेश में 25 फरवरी से अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है। जिसके चलते कई शहरों में इंटरनेट को बंद किया गया है। इसमें जयपुर, जोधपुर सहित अन्य शहर शामिल है। परीक्षा के दौरान पेपर लीक जैसे मामलों को रोकने के लिए सरकार की ओर से नेटबंदी का सहारा लिया जा रहा है। जयपुर में अब सोमवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।

नेटबंदी से बढ़ी परेशानियां..

जहां एक ओर सरकार परीक्षा में पेपर लीक व नकल रोकने के लिए नेटबंदी का सहारा ले रहीं है। वही दूसरी ओर से नेटबंदी से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी जयपुर सहित अन्य शहरों में लोगों को नेटबंदी की वजह से परेशानी झेलनी पड़ रहीं है। पेट्रोल पंप, आनलाइन डिलेवरी करने वालों व दुकानदारों को डिजीटल लेन देन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि राजस्थान में एक अप्रेल तक अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन होने तक जयपुर सहित कई शहरों में नेटबंदी रहेगी। जिसे समय—समय पर नेटबंदी के आदेश जारी कर बढ़ाया जा सकता है।