
इंटरटेबल बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 2 का हुआ आयोजन
जयपुर। राउंड टेबल इंडिया के 9वी चार्टर के तहत इंटरटेबल बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 2 का आयोजन जयपुर के ऑर्बिट मॉल के प्ले ऑल में हुआ। लीग के आयोजक जयपुर हेरिटेज 185 और जयपुर वन राउंड टेबल इंडिया रहे। जयपुर के 6 राउंड टेबल जे पी आर टी171, जे एच आर टी 185, जे जे आर टी 191, जे आर टी233, जे यू आर टी 272, जे टी आर टी292 ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
एरिया चेयरमैन हिमांशु मेंहदीरत्ता और जे एच आर टी चेयरमैन कपिल सिंघल ने बताया कि प्रतियोगिता में 70 टेबल्स ने भाग लिया। टूर्नामेंट में जे एच आर टी 185 विजेता टीम बनी और जे पी आर टी 171 उपविजेता रही। मेंहदीरत्ता ने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। खिलाड़ी की छिपी प्रतिभा निकलकर बाहर आती है। इस तरह के खेलों से खिलाड़ियों का सर्वागिण होता है। इसलिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए।
Published on:
08 Sept 2023 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
