20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सा शिक्षा विभाग के इन पदों पर ली गई इंटरव्यू प्रक्रिया निरस्त, अब नए सिरे से होगी चयन प्रक्रिया

राजमेस से संचालित और मेडिकल कॉलेजों के भी कई अस्पतालों में अधीक्षक के पद रिक्त चल रहे हैं। अब पूरे राजस्थान के लिए एक साथ इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर के सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज के 8 अस्पतालों में अधीक्षक पद के लिए राज्य सरकार की ओर से की गई इंटरव्यू प्रक्रिया को निरस्त कर अब पूरे राजस्थान के लिए नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग का तर्क है कि एसएमएस ही नहीं, बल्कि प्रदेश में राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों के संबंद्ध अस्पतालों में कई जगह अधीक्षक के पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में पूरे राजस्थान के रिक्त पदों के लिए अब एक साथ आवेदन मांगे गए हैं।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध अस्पतालों में सवाईमानसिंह अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी, जेेकेलोन, गणगौरी अस्पताल, बनीपार्क सैटेलाइट, राज्य कैंसर संस्थान, कांवटिया और सेठी कॉलोनी शामिल हैं, जिनके लिए 11 चिकित्सक शिक्षकों ने आवेदन किए थे। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी इनके इंटरव्यू भी कर चुकी है। अभी अस्पतालों में लंबे समय से कार्यवाहक अधीक्षक लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : RPSC Govt Job: ढाई हजार पदों पर होगी भर्ती, नवम्बर में फॉर्म भरने की लास्ट डेट

राजमेस से संचालित और मेडिकल कॉलेजों के भी कई अस्पतालों में अधीक्षक के पद रिक्त चल रहे हैं। अब पूरे राजस्थान के लिए एक साथ इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अभी एसएमएस के लिए आवेदन करने वाले डॉक्टर भी फिर से आवेदन कर सकते हैं। किसी को अयोग्य घोषित नहीं किया गया है।

अंबरीश कुमार, चिकित्सा शिक्षा सचिव