21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में 24-25 जनवरी को इन्वेस्ट राजस्थान

जयपुर। राज्य सरकार की ओर से पहली बार प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय 'इन्वेस्टर समिट' का आयोजन किया जा रहा है। ये 15 दिसम्बर से शुरू हुआ है। ये 15 जनवरी, 2022 तक किया जा रहा है। इसका आगाज भीलवाड़ा से हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Dec 19, 2021

jaipur

INDUSTRY

जयपुर। राज्य सरकार की ओर से पहली बार प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय 'इन्वेस्टर समिट' का आयोजन किया जा रहा है। ये 15 दिसम्बर से शुरू हुआ है। ये 15 जनवरी, 2022 तक किया जा रहा है। इसका आगाज भीलवाड़ा से हो चुका है। जयपुर में 24-25 जनवरी को आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट के क्रम में देश और विदेश के निवेशकों के संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं।

निवेशकों के साथ एमओयू
राज्य में निवेश की मंशा रखने वाले निवेशकों के साथ एमओयू और एलओआई किए जा रहे हैं। इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रमों में अब तक करीब 5 लाख करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। इन प्रस्तावों में दुबई से करीब 46 हजार करोड़ रूपए, दिल्ली से 78 हजार 700 करोड़ रूपए, मुम्बई से 1 लाख 94 हजार 950 करोड़ रूपए, अहमदाबाद से 1 लाख 5 हजार करोड़ रूपए और बैंगलोर से 74 हजार 312 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव शामिल हैं।

'इन्वेस्ट राजस्थान' का सेल्फी पाइंट आकर्षण का केंद्र

राज्य सरकार के तीन वर्ष पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित चार दिवसीय प्रदर्शनी में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से लगाया गया 'इन्वेस्ट राजस्थान' का सेल्फी पाइंट आकर्षण का केंद्र रहा। विभाग के स्टॉल पर भीलवाड़ा के के.जी. कदम की ओर से बनाए गए 'इन्वेस्ट भीलवाड़ा' के मॉडल के साथ आकर्षक रंगोली भी प्रदर्शित की गई, जो जनवरी में प्रस्तावित 'इन्वेस्ट राजस्थान' निवेशक सम्मेलन के साथ ही ‘आपका विश्वास- हमारा प्रयास’ थीम पर आधारित है।

गहलोत ने देखी प्रदर्शनी—

प्रदर्शनी में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की स्टॉल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शंकुतला रावत सहित मंत्री परिषद के अन्य सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों ने विजिट किया। स्टॉल पर आए लोगों को विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।