Invest Rajasthan Summit 2022 जयपुर। इन्वेस्ट राजस्थान समिट को लेकर को जयपुर में सोमवार को चार विभाग सक्रिय नजर आए। जेडीए ने नगर निगम जयपुर ग्रेटर, हाउसिंग बार्ड और रीको के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की। जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान जोन 4, जोन 8 व जोन 9 में करीब 15 किलोमीटर सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए। इस दौरान सड़क सीमा के दोनों तरफ करीब 285 अतिक्रमणों को हटाया गया। नगर निगम ग्रेटर की ओर से 4 कैंटर व 6 टेक्टर सामान जब्त कर 9 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जेडीए ने टोक रोड, हल्दीघाटी मार्ग, कुम्भा मार्ग से पन्नाधाय सर्किल, एनआरआई सर्किल, 7 नं. बस स्टेण्ड जगतपुरा से महल रोड़ जगतपुरा पुलिया से बालाजी तिराया, मालवीय नगर अण्डर पास से उतर पश्चिम रेलवे ऑफिस के सामने से जवाहर सर्किल से एयरपोर्ट तक मुख्यः रोड़ सीमा के दोनो तरफ करीब 285 अतिक्रमणों को हटाया। इस दौरान कई चबूतरें, बास, तीरपाल की झोपडियॉ, काउटर, होर्डिग, साईन-बोर्ड, थडियॉ, ठेले, खिड़की-दरवाजे आदि को हटाकर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
यह भी पढ़े: इकॉलोजिकल जोन में अवैध कॉलोनी, जेडीए ने चलाया बुलडोजर
सैनी ने बताया कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम ग्रेटर, रीको व हाउसिग बोर्ड के साथ सामूहिक अभियान के तहत जोन 8, 9, 4 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान रोड सीमा के दोनो तरफ से करीब 285 अतिक्रमणों को हटवाया गया। इससे पहले यहां मुनादी करवाई गई।