24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता में रोड़ शो और अजमेर में इन्वेस्टर्स मीट बुधवार को

— इन्वेस्ट राजस्थान समिट के लिए होंगे एमओयू, धारीवाल करेंगे अप्रवासी राजस्थानियों से निवेश पर चर्चा  

less than 1 minute read
Google source verification
कोलकाता में रोड़ शो और अजमेर में इन्वेस्टर्स मीट आज

कोलकाता में रोड़ शो और अजमेर में इन्वेस्टर्स मीट आज

जयपुर. जनवरी में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट की तैयारियों के तहत बुधवार को राज्य सरकार कोलकाता में रोड शो करेगी। इधर, अजमेर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन भी किया जाएगा। दोनों कार्यक्रमों में प्रदेश में निवेश के लिए निवेशकों से एमओयू किए जाएंगे।

सरकार की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार कोलकाता में सीआइआइ के सहयोग से हो रहे रोड शो में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। यहां पश्चिम बंगाल में रह रहे अप्रवासी राजस्थानी समुदाय के साथ बैठक में प्रदेश में निवेश पर चर्चा भी की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में रीको के स्वतंत्र निदेशक सीताराम अग्रवाल, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, सीआइआइ के राजस्थान चेयरमैन संजय साबू, पश्चिम बंगाल चेयरमैन सुभाशेंदु चटर्जी और विधायक रोहित बोहरा समेत कई लोग शामिल होंगे। इधर, अजमेर में होने वाले इन्वेस्ट अजमेर इन्वेस्टर्स मीट में जल संसाधन मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीय मुख्य अतिथि होंगे। अब तक इन्वेस्ट राजस्थान के तहत अजमेर में निवेशकों के साथ 200 करोड़ रुपए से अधिक निवेश के लिए एमओयू तैयार हो चुके हैं।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 24 और 25 जनवरी 2022 को जयपुर में इन्वेस्ट राजस्थान समिट आयोजित कराने का निर्णय किया है। समिट जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित जयपुर कन्वेंशन सेंटर में होगा। समिट की तैयारियों के तहत इससे पहले सरकार ने दुबई और देश में मुम्बई, अहमदाबाद, दिल्ली और बेंगलूरु में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की थीं। सरकार का दावा है कि इनमें अब तक निवेशकों ने 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश पर सहमति जताई हैै।