29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीसीटीएस जोधपुर में प्रशिक्षण पाठयक्रमों के लिए प्रशिक्षक दल नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

आर्मी व पैरा मिलिट्री के सेवानिवृत्त अधिकारी कर सकेंगे आवेदन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 30, 2021

पीसीटीएस जोधपुर में प्रशिक्षण पाठयक्रमों के लिए प्रशिक्षक दल नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

पीसीटीएस जोधपुर में प्रशिक्षण पाठयक्रमों के लिए प्रशिक्षक दल नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

पीसीटीएस जोधपुर में संचालित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण पाठयक्रमों के अनुसार प्रशिक्षण देने के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य प्रशिक्षक टीम की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें पूर्णकालिक व अंशकालिक विशेषज्ञ के रूप में आर्मी व पैरा मिलिट्री के सेवानिवृत्त अधिकारी आवेदन कर सकते हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण सचिन मित्तल ने बताया कि योग्यता रखने वाली प्रशिक्षण टीम लीडर (आर्मी व पैरामिल्ट्री के सेवानिवृत अधिकारी) 15 फरवरी,2021 तक अपना व्यक्तिगत विवरण पुलिस मुख्यालय जयपुर की प्रशिक्षण शाखा को भिजवा सकते हैं। इस सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश राजस्थान पुलिस की वैब साईट police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है । विस्तृत जानकारी के लिए स्टाफ ऑफिसर संजय शर्मा के मोबाइल नम्बर 94140-37718 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। एडीजी ट्रेनिग ने बताया कि समस्त कोर्स संचालन के लिए टीम लीडर मेजर जनरल या बिग्रेडियर अथवा कर्नल रैंक के अधिकारी होने चाहिए। टीम के साथ निर्धारित योग्यता रखने वाले 4 जेसीओ तथा 2 फायरिंग कोच या पिस्टल विशेषज्ञ भी होने आवश्यक हैं। मित्तल ने बताया कि वर्तमान में पीसीटीएस जोधपुर की प्रशिक्षण टीम द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण पाठयक्रमों की विषय-वस्तु के समकक्ष विभाग द्वारा अनुमोदित अन्य प्रशिक्षण पाठयक्रमों का प्रशिक्षण तथा अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान पुलिस कमाण्डों टीम का चयन एवं अभ्यास का कार्य भी पीसीटीएस किया जाता हैं।