
जयपुर। रोमांच से भरे अंतिम दो ओवर में Rajasthan Royals ने पासा पलटते हुए Mumbai Indians को 3 विकेट से हरा दिया। रविवार को यहां यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए IPL-11 के मैच में एक समय रॉयल्स हार की ओर बढ़ती दिख रही थी, मेजबान को जीत के लिए अंतिम 12 गेंदों में 28 रन की दरकार थी, क्रीज पर थे के. गौतम और जोफ्रा आर्चर। गौतम ने इस दौरान 20 रन जुटा रॉयल्स को शानदार जीत दिला दी। रॉयल्स ने अंतिम 12 गेंदों में आर्चर का विकेट भी गंवाया, लेकिन गौतम ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार ***** जड़ते हुए अपनी टीम को जीत की पटरी पर ला दिया।
यादव ने खेली 72 रन की पारी
इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने सूर्यकुमार यादव (72) और ईशान किशन (58) की अद्र्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बना जीतहासिल कर ली। रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ने 52, बेन स्टोक्स ने 40 और के. गौतम ने नाबाद 33 रन बनाए। जीत का श्रेय गौतम को जाता है, जिन्होंने बेहद दबाव में खेलते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। रॉयल्स की छह मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि मुंम्बई की चौथी हार है।
यादव-ईशान की धुआंधार शतकीय साझेदारी
मुंबई के सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने दूसरे विकेट के लिए 82 गेंदों में 129 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। इस दौरान यादव ने महज 29 गेंदों पर 4 चौकों व तीन छक्कों की मदद से धुआंधार अद्र्धशतक जमाया। वहीं ईशान ने 35 गेंदों में 50 रन पूरे किए, उन्होंने तीन चौके व तीन छक्के जमाए। रॉयल्स के के. गौतम ने यादव को 11वें ओवर में जीवनदान भी दिया, उस समय वह 55 रन बनाकर क्रीज पर थे। इस खतरनाक होती साझेदारी को 15वें ओवर में धवल ने तोड़ा। धवल की गेंद पर ईशान को विकेटकीपर जोस बटलर ने लपका। ईशान 42 गेंदों पर 58 रन बना पैवेलियन लौटे। अगले ही ओवर में यादव भी 72 रन बना विकेट के पीछे लपके गए। उनका विकेट जयदेव उनादकट ने लिया।
पहले मैच में आर्चर का कमाल
आइपीएल-11 में रॉयल्स की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे वेस्टइंडीज के अंडर-19 क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर ने कमाल प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके। आर्चर ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्रृणाल पांड्या को आउट करने के बाद चौथी व पांचवीं गेंद पर क्रमश: हार्दिकक पांड्या व मिशेल मैक्लेनाघन को बोल्ड किया। छठे न बर पर उतरे हार्दिक पांड्या के ने क्रीज पर आते ही पहली गेंद पर शानदार चौका जड़ा। हार्दिक का शॉट इतना तेज तर्रार था कि अ पायर बाल-बाल बचे। लेकिन अगली ही गेंद पर हार्दिक बोल्ड हो गए।
अंकतालिका
रैंक टीम मैच जीते हारे अंक
1 चेन्नई 5 4 1 8
2 पंजाब 5 4 1 8
3 कोलकाता 6 3 3 6
4 हैदराबाद 5 3 2 6
5 राजस्थान 6 3 3 6
6 बेंगलूरु 5 2 3 4
7 मुंबई 5 1 4 2
8 दिल्ली 5 1 4 2
Published on:
23 Apr 2018 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
